Posts

Showing posts from August, 2018

हरियाली पर आरा चलवारहे वन विभाग के जिम्मेदार

Image
                                                                    विभागीय अधिकारियों तथा पुलिस की सांठगांठ के चलते हो रहा अवैध विनियर मशीनों का संचालन लहरपुर सीतापुर -पुलिस तथा विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते नगर में पूंजीपति प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिकों द्वारा एक की तर्ज पर अवैध तरीके से डबल विनियर मशीनों का संचालन हो रहा है कुछ फैक्ट्री मालिक तो कवर्ड एरिया से बाहर अवैध तरीके से मशीनों का संचालन कर रहे हैं जानकारी के अनुसार कस्बा लहरपुर के हरगांव तथा सीतापुर रोड पर स्थित विभिन्न मोहल्लों में सरकारी नियमों की अवहेलना कर एक मशीन के लाइसेंस पर डबल विनियर मशीनअवैध तरीके से संचालित की जा रही है प्रमुख रुप से जिन फैक्ट्री मालिकों द्वारा डबल विनियर मशीनों का संचालन हो रहा है उनमें हाजी  बब्बे ;चमन द्धएहाजी जमीलए ;सीतापुर रोड द्ध ए रियाज हरगांव रोड छावनी इसके अतिरिक्त दो केसरी गंज में चल रही है फैक्ट्रियां प्रमुख रुप से डबल विनियर मशीनों का प्रयोग कर रहे हैं बताया जाता है कि वन विभाग के अधिकारी भी फैक्ट्री मालिकों द्वारा किए जा रहे अवैध संचालन मे कम दोषी नहीं है दशकों से जमे

शिक्षा के उत्थान हेतु शिक्षको का सजग होना बहुत ज़रूरी

सीतापुर, 6 अगस्त शिक्षक न सिर्फ ज्ञान का सागर छात्रों में भरने का काम करता है बल्कि समाज को संगठित और उत्प्रेरित कर समाज का उत्थान करने का काम भी करता है। इसी भावना के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश पूरी ततपरता, लगन और परिश्रम के साथ कार्य कर रहा है। उक्त उद्गार आज स्थानीय नेहरू हाल में आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम के पधारे महासंघ के अखिल भारतीय सहसंगठन मन्त्री ओमपाल ने व्यक्त किये। शिक्षक, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारों को कर्मचारियों में भेद नही करना चाहिए। यह मांग महासंघ सदैव से करता आ रहा है। पुरानी पेंशन की सुविधा बन्द हो जाने से कर्मचारियों के समक्ष विकट समस्याएं उतपन्न हो रही है। वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित है, उनकी यह चिंता जायज़ है कि आखिर सेवाकाल पूर्ण कर लेने के बाद उनका भविष्य क्या होगा और वह अपना पालन पोषण कैसे कर सकेंगे। मुख्य अतिथि ओमपाल ने कहा कि महासंघ इस मुद्दे पर गंभीर है और सरकार से पत्रचार और वार्तालाप लगातार जारी रक्खे है। गुरु वंदन के इस कार्यक्र

*केसरिया हिन्दुस्थान बाढ़ सहायता कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया को दिया ज्ञापन*

सीतापुरआगामी 12 अगस्त तथा 15 अगस्त को आयोजित होने वाले केसरिया बाढ़ राहत सहायता कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित एक पत्र आज केसरिया हिन्दुस्थान के जिला अध्यक्ष वैभव मिश्र के नेतृत्व में सौंपा गया गया,जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्र 'लकी',राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी गौरव त्रिपाठी ,ग़ौरक्षा प्रमुख अमित गौड़, ज़िला प्रभारी हर्ष मिश्र,जिला सह प्रभारी विकास सिंह,जिला उपाध्यक्ष रतन शुक्ला,संजीव मिश्र,प्रतीक वर्मा,शिवांशु,इत्यादि पदाधिकारियों अपनी उपस्थिति ढ़ी,तथा सभी ने विशेष कार्याधिकारी को लिखित में आमंत्रण पत्र सौंपा, तथा आगामी 15 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी महोदया द्वारा  हरी झंडी को दिखाकर सहायता वैन को रवाना करने की बात उच्चाधिकारियों के सामने रखी,जिस पर जल्दी ही उचित उत्तर मिलने की बात अधिकारियों ने की ।। आआपको बताते चले कि केसरिया हिन्दुस्थान निर्माण संगठन की इस पहल को कई संगठनों ,विद्यालयों का भी साथ मिलना शुरू हो गया है,इसमे संगठन के पदादिकारी पुराने वस्त्र,दैनिक उपयोग की वस्तुएं,बिस्किट ,फल इत्यादि इकट्ठा करके गांजर