हरियाली पर आरा चलवारहे वन विभाग के जिम्मेदार


                                                                   
विभागीय अधिकारियों तथा पुलिस की सांठगांठ के चलते हो रहा अवैध विनियर मशीनों का संचालन

लहरपुर सीतापुर -पुलिस तथा विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते नगर में पूंजीपति प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिकों द्वारा एक की तर्ज पर अवैध तरीके से डबल विनियर मशीनों का संचालन हो रहा है कुछ फैक्ट्री मालिक तो कवर्ड एरिया से बाहर अवैध तरीके से मशीनों का संचालन कर रहे हैं जानकारी के अनुसार कस्बा लहरपुर के हरगांव तथा सीतापुर रोड पर स्थित विभिन्न मोहल्लों में सरकारी नियमों की अवहेलना कर एक मशीन के लाइसेंस पर डबल विनियर मशीनअवैध तरीके से संचालित की जा रही है प्रमुख रुप से जिन फैक्ट्री मालिकों द्वारा डबल विनियर मशीनों का संचालन हो रहा है उनमें हाजी  बब्बे ;चमन द्धएहाजी जमीलए ;सीतापुर रोड द्ध ए रियाज हरगांव रोड छावनी इसके अतिरिक्त दो केसरी गंज में चल रही है फैक्ट्रियां प्रमुख रुप से डबल विनियर मशीनों का प्रयोग कर रहे हैं बताया जाता है कि वन विभाग के अधिकारी भी फैक्ट्री मालिकों द्वारा किए जा रहे अवैध संचालन मे कम दोषी नहीं है दशकों से जमे बैठे वन दरोंगा गिरीश सिंह की लकड़ी मंडी में चल रहे अवैध कार्य में प्रमुख भूमिका बताई जाती है कहा जाता है कि वन दरोगा चलीस हजार से ₹पचास हजार प्लाईवुड फैक्ट्री मालिकों से मासिक लेकर विनियर मशीनों का अवैध संचालन करा रहे हैं यही नहीं नगर में चल रही एक सैकड़ा से भी अधिक आरा मशीनें एक की तर्ज पर डबल मशीन लगाकर अवैध तरीके से नियमो के विपरीत दिन रात लकड़ी फाड़ने का कार्य कर रही है जिससे पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों को लाखों रुपए प्रति माह भले ही कमाई होती हो किंतु वहीं पर सरकार को टैक्स के रूप में मिलने वाले राजस्व को करोड़ों रुपए की हानि अवश्य पहुंचाई जा रही है बताया तो यह भी जाता है कि मास्टरमाइंड वन दरोगा को यदि जिले के उच्च अधिकारियों की जांच का जरा सा भी भान होता है तो यह अधिकारी संबंधित फैक्ट्री मालिकों या आरा मशीनों के मालिकों को तुरंत अवगत करा कर अवैध तरीके से चल रही मशीन ने खुदवा दी जाती है कहा तो यह भी जाता है कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित प्रजाति के आमए नीम जैसे हरे पेड़ों का कटान जो बिना परमिशन के अवैध तरीके से होता है इन्हीं आरा मशीनों पर रातो. रात काट कर बाहर मंडियों में भेज दिया जाता है यही नहीं मोहल्ला कटरा स्थित आरिफ की प्लाईवुड फैक्ट्री के बारे में हुई जांच में तो यह भी पता चला कि फैक्ट्री मालिक ने अवैध तरीके से कई बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है जिस पर विनियर मशीन चलाई जा रहे हैं पिछले माह जांच में तहसीलदार द्वारा की गई नपाई में उक्त तथ्य सामने आया तो किंतु सरकारी अधिकारियों द्वारा लाखों रुपए लेने के बाद सरकारी जमीन से बिना कब्जा हटाए ही जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया तमाम प्लाईवुड  फैक्ट्रियाँ तो आबादी के बीचो.बीच संचालित हो रही है फैक्ट्री में चल रही भारी भरकम मशीनों तथा उनसे उत्पन्न हो रहे कंपन से पड़ोसियों के मकानों में दरारें आना तो स्वाभाविक बात है इसके अतिरिक्त बड़े जनरेटर की आवाज ने मोहल्ले वासियों को जीना दूभर कर दिया है फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले धुएं और गैस से बच्चों के बीमार होने का खतरा भी हर समय बना रहता है स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी शिकायत कई बार उप जिलाधिकारी से लगाकर जिलाधिकारी तक की गई किंतु पूंजीपतियों के पैसों के आगे इन गरीबों की एक न चली सरकारी विभागों में भ्रष्ट तंत्र के चलते पूंजीपतियों द्वारा खेला जा रहा यह खेल बढ़ता चला गया जो एक लाइसेंस पर डबल मशीन चलाने के रूप में सामने है यदि जिले
 के उच्चाधिकारियों द्वारा कमेटी बनाकर जांच की जाए तो फैक्ट्री मालिकों की कलई खुलते देर नहीं लगेगी इस संबंध में जब संवाददाता द्वारा डीएफओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रकरण गंभीर है मामले की जांच कर यदि ऐसा पाया गया तो तत्काल लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

पाक की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली, हिजाब पहन करती हैं एक्ट

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें