Posts

हरियाली पर आरा चलवारहे वन विभाग के जिम्मेदार

Image
                                                                    विभागीय अधिकारियों तथा पुलिस की सांठगांठ के चलते हो रहा अवैध विनियर मशीनों का संचालन लहरपुर सीतापुर -पुलिस तथा विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते नगर में पूंजीपति प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिकों द्वारा एक की तर्ज पर अवैध तरीके से डबल विनियर मशीनों का संचालन हो रहा है कुछ फैक्ट्री मालिक तो कवर्ड एरिया से बाहर अवैध तरीके से मशीनों का संचालन कर रहे हैं जानकारी के अनुसार कस्बा लहरपुर के हरगांव तथा सीतापुर रोड पर स्थित विभिन्न मोहल्लों में सरकारी नियमों की अवहेलना कर एक मशीन के लाइसेंस पर डबल विनियर मशीनअवैध तरीके से संचालित की जा रही है प्रमुख रुप से जिन फैक्ट्री मालिकों द्वारा डबल विनियर मशीनों का संचालन हो रहा है उनमें हाजी  बब्बे ;चमन द्धएहाजी जमीलए ;सीतापुर रोड द्ध ए रियाज हरगांव रोड छावनी इसके अतिरिक्त दो केसरी गंज में चल रही है फैक्ट्रियां प्रमुख रुप से डबल विनियर मशीनों का प्रयोग कर रहे हैं बताया जाता है कि वन विभाग के अधिकारी भी फैक्ट्री मालिकों द्वारा किए जा रहे अवैध संचालन मे कम दोषी नहीं है दशकों से जमे

शिक्षा के उत्थान हेतु शिक्षको का सजग होना बहुत ज़रूरी

सीतापुर, 6 अगस्त शिक्षक न सिर्फ ज्ञान का सागर छात्रों में भरने का काम करता है बल्कि समाज को संगठित और उत्प्रेरित कर समाज का उत्थान करने का काम भी करता है। इसी भावना के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश पूरी ततपरता, लगन और परिश्रम के साथ कार्य कर रहा है। उक्त उद्गार आज स्थानीय नेहरू हाल में आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम के पधारे महासंघ के अखिल भारतीय सहसंगठन मन्त्री ओमपाल ने व्यक्त किये। शिक्षक, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारों को कर्मचारियों में भेद नही करना चाहिए। यह मांग महासंघ सदैव से करता आ रहा है। पुरानी पेंशन की सुविधा बन्द हो जाने से कर्मचारियों के समक्ष विकट समस्याएं उतपन्न हो रही है। वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित है, उनकी यह चिंता जायज़ है कि आखिर सेवाकाल पूर्ण कर लेने के बाद उनका भविष्य क्या होगा और वह अपना पालन पोषण कैसे कर सकेंगे। मुख्य अतिथि ओमपाल ने कहा कि महासंघ इस मुद्दे पर गंभीर है और सरकार से पत्रचार और वार्तालाप लगातार जारी रक्खे है। गुरु वंदन के इस कार्यक्र

*केसरिया हिन्दुस्थान बाढ़ सहायता कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया को दिया ज्ञापन*

सीतापुरआगामी 12 अगस्त तथा 15 अगस्त को आयोजित होने वाले केसरिया बाढ़ राहत सहायता कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित एक पत्र आज केसरिया हिन्दुस्थान के जिला अध्यक्ष वैभव मिश्र के नेतृत्व में सौंपा गया गया,जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्र 'लकी',राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी गौरव त्रिपाठी ,ग़ौरक्षा प्रमुख अमित गौड़, ज़िला प्रभारी हर्ष मिश्र,जिला सह प्रभारी विकास सिंह,जिला उपाध्यक्ष रतन शुक्ला,संजीव मिश्र,प्रतीक वर्मा,शिवांशु,इत्यादि पदाधिकारियों अपनी उपस्थिति ढ़ी,तथा सभी ने विशेष कार्याधिकारी को लिखित में आमंत्रण पत्र सौंपा, तथा आगामी 15 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी महोदया द्वारा  हरी झंडी को दिखाकर सहायता वैन को रवाना करने की बात उच्चाधिकारियों के सामने रखी,जिस पर जल्दी ही उचित उत्तर मिलने की बात अधिकारियों ने की ।। आआपको बताते चले कि केसरिया हिन्दुस्थान निर्माण संगठन की इस पहल को कई संगठनों ,विद्यालयों का भी साथ मिलना शुरू हो गया है,इसमे संगठन के पदादिकारी पुराने वस्त्र,दैनिक उपयोग की वस्तुएं,बिस्किट ,फल इत्यादि इकट्ठा करके गांजर

सुहागिनों के अखण्ड सौभाग्य का प्रतीक है वट सावित्री व्रत

 अपने सुहाग की रक्षा हेतु पति के दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिनें सत्यवान सावित्री के साथ ही यमराज की करती है पूजा सीतापुर। वट सावित्री की पूजा मंगलवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। सुहागिनों ने वृत रखते हुए वट वृक्ष की परंपरागत तौर तरीके से पूजा अर्चना करते हुए अपने सुहाग की सलामती की कामना की। महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि कस्बा मिश्रित में आज ज्येष्ठ माह की अमावस्या को वट सावित्री व्रत की पूजा सुहागिनों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से की गई। वट सावित्री वृत सुहागिनों का महापर्व माना जाता है इसदिन सभी सुहागिनें निर्जला व्रत रखकर वट वृक्ष के नीचे सत्यवान सावित्री के साथ ही यमराज की प्रतिमा को स्थापित कर विधि विधान से पूजा करते हुए अपने सुहाग की रक्षा करने हेतु पति के दीर्घायु की कामना करती हैं। मान्यता है सावित्री ने अपने मन अनुकूल सत्यवान के साथ वर का चयन किया था परन्तु बारह वर्ष की आयु पर सत्यवान की मृत्व निश्चित थी जिससे सावित्री के पिता ने दूसरा वर चयन करने की सलाह दी परन्तु सावित्री ने कहा मै आर्य कन्या हूं  इस नाते सत्यवान के अलावा किसी अन्य वर  का वरण नहीं कर सकती हूं सावित्री

MeToo की तर्ज पर 'स्लट वॉक' का हिस्सा बनीं 5000 इजरायली महिलाएं, पूर्व राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा

Image
इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहीं ब्राचा बराड का कहना था कि 'स्लट' (वेश्या) महज़ एक ऐसा शब्द नहीं जो समाज द्वारा महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि ये एक ऐसा शब्द है जिसे न्यायालय भी महिलाओं के खिलाफ होने वाले रेप जैसे अपराध तक को सही ठहराने के लिए इस्तेमाल करता है. उन्होंने आगे कहा कि सेक्स और इससे जुड़ी हिंसा के बीच कोई संबंध नहीं है और सेक्स से जुड़ी हिंसा को कतई सवालों के घेरे में नहीं लाया जा सकता. वहीं इसे भी सवालों के घेरे में नहीं लाया जा सकता कि पीड़िता ने क्या पहना था या उसके पहले का जीवन कैसा रहा है. 3 आपको बता दें कि 'स्लट वॉक' का आयोजन कूलन ग्रुप ने किया था. इजरायल की मीडिया के मुताबिक प्रदर्शन में करीब 5000 महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन सेलिब्रिटी मर्दों के पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया गया जिनका नाम महिलाओं के खिलाफ हुए यौन अपराधों में आया है. इनमें देश के पू्र्व राष्ट्रपति मोशे कैटशेव तक का नाम शामिल था. इस दौरान 'ना का मतलब ना', 'चुप होने का मतलब ये नहीं कि किसी को मेरे साथ कुछ भी करने का अधिकार है'

असिस्टेंट प्रोफेसर नील मल्होत्रा की अगुवाई वाली टीम ने यह सर्जरी की. पर्निकॉफ की सर्जरी तीन चरणों में हुई. पहले चरण की सफलता के बाद सर्जिकल रोबोट के इस्तेमाल के जरिये डॉक्टरों की टीम ने उसके गर्दन से मुंह तक के हिस्से को साफ किया

Image
भारतीय मूल के एक सर्जन की अगुवाई में विश्व में रोबोट के जरिये पहली सर्जरी की गयी. इसमें एक मरीज की गर्दन से ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया. कॉर्डोमा कैंसर का एक बेहद जटिल स्वरूप है जो खोपड़ी और रीढ़ की हड्डी में होता है. कॉर्डोमा का ट्यूमर बहुत धीरे-धीरे गंभीर रूप अख्तियार करता है और कई सालों तक इसका कोई लक्षण देखने को नहीं मिलता. अमेरिका के 27 साल के नोआ पर्निकॉफ 2016 में एक कार हादसे में जख्मी हो गए थे. मामूली चोट से उबरने के बाद उनके गर्दन में काफी दर्द होने लगा था. इसके बाद एक्स-रे कराया गया, जिसमें उसकी गर्दन में चोट का पता चला. ये जख्म दुर्घटना से जुड़े नहीं थे और उन्हें लगी चोट की तुलना में बहुत अधिक चिंता पैदा करने वाले थे. इसके बाद उस जगह की बॉयोप्सी की गयी. इसमें उनके कॉर्डोमा से पीड़ित होने की बात निकलकर सामने आई. पर्निकॉफ ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुशनसीब हूं कि उन्होंने बहुत पहले इसका पता लगा लिया. बहुत से लोगों में इसका पता जल्द नहीं लग पाता है और इस कारण जल्द इलाज भी मुमकिन नहीं हो पाता है.’’ कॉर्डोमा के इलाज के लिए सर्जरी सबसे सही विकल्प होती है लेकिन पर्निकॉफ के मा

इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने अपने पालतू कुत्ते के लिए ठुकराया वेब सीरीज का ऑफर

Image
अपने पालतू जानवर से एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री की इस अभिनेत्री को इतना प्यार है कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के लिए आए एक वेब सीरीज का ऑफर को ठुकरा दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेत्री मंदना करीमी की जिन्होंने अपने पालतू कुत्ते 'एल्विस' के लिए प्रोडक्शन हाउस से मिला वेब सीरीज का ऑफर ठुकरा दिया है. मंदना ने कहा, "मेरे पास एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से फोन और उन्होंने मुझे बताया कि उनके पास मेरे पालतू कुत्ते के लिए बहुत ही रोचक भूमिका है." उन्होंने कहा, "मैं हैरान रह गई. मेरे लिए इसे पचा पाना मुश्किल था और बिना सोचे मैंने इसके लिए ना कह दिया. फिल्म की शूटिंग करना मुश्किल काम होता है. रोशनी और थकाऊ शेड्यूल का सेहत पर बुरा असर पड़ता है." बता दें कि विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' की इस एक्स कंटेस्टेंट के साथ बुरा हादसा हुआ था, जिसमें उनकी पैर की हड्डी टूट गई थी. फिलहाल वह अपनी इस तकलीफ से उबर रही रही हैं. इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने वाली यह अभिनेत्री आए दिन अपने चाहने वालों के बीच अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती