Google I/O 2018: क्या है गूगल लेंस और आप कैसे पा सकते हैं इसके टॉप फीचर्स?
गूगल लेंस में फिल्हाल कई तरह के फीचर्स आ रहे हैं. जैसे की स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन, स्टाइल मैच और रियल टाइम सर्च. स्मार्ट टेकस्ट सेलेक्शन की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट पर अपने फोन के कैमरे को रख सकते हैं और उसे कॉपी कर सकते हैं. जैसे मान लीजिए आपने अपने डिवाइस को किसी के वाईफाई पासवार्ड पर रखा और वो डायरेक्ट वाई- फाई के लॉगइन विंडो में कॉपी पेस्ट कर देगा. इसके अलावा स्टाइल मैच को भी गूगल लेंस में शामिल किया गया है. जैसे कि मान लीजिए आप किसी दुकान में शर्ट खरीदने गए और वहां आपको एक शर्ट पसंद तो आई लेकिन वो काफी महंगी निकली. इसके बाद स्टाइल मैच की मदद से आपको बस उस शर्ट की तरफ अपना कैमरा करना होगा जिसके बाद गूगल लेंस आपको उस शर्ट से जुड़े हुए अन्य और भी शर्ट्स दिखा देगा. तो वहीं रियल टाइम की मदद से आप किसी भी विषय से जुड़े हुए टॉपिक को सर्च कर सकते हैं वो भी बिना किसी देरी के. जैसे की आपको बस ताजमहल की तरफ अपना कैमरा करना होगा और गूगल लेंस आपको ताजमहल के बारे में पूरी जानकारी दे देगा.
गूगल लेंस पहले कंपनी के फोन पिक्सल और पिक्सल 2 सीरीज पर भी उपलब्ध था. लकिन फरवरी के महीने में कंपनी ने ऐलान किया कि ये फीचर दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए भी उपलब्ध होगा. गूगल I/O 2018 में गूगल ने कहा कि ये फीचर सिर्फ कुछ ही स्मार्टफोन्स के लिए आएगा जिसमें LG, Motorola, Xiaomi, Sony, HMD/Nokia, Transsion, TCL, OnePlus, BQ, and Asus जैसे ब्रॉड्स शामिल हैं.
Comments
Post a Comment