Posts

Showing posts from 2018

हरियाली पर आरा चलवारहे वन विभाग के जिम्मेदार

Image
                                                                    विभागीय अधिकारियों तथा पुलिस की सांठगांठ के चलते हो रहा अवैध विनियर मशीनों का संचालन लहरपुर सीतापुर -पुलिस तथा विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ के चलते नगर में पूंजीपति प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिकों द्वारा एक की तर्ज पर अवैध तरीके से डबल विनियर मशीनों का संचालन हो रहा है कुछ फैक्ट्री मालिक तो कवर्ड एरिया से बाहर अवैध तरीके से मशीनों का संचालन कर रहे हैं जानकारी के अनुसार कस्बा लहरपुर के हरगांव तथा सीतापुर रोड पर स्थित विभिन्न मोहल्लों में सरकारी नियमों की अवहेलना कर एक मशीन के लाइसेंस पर डबल विनियर मशीनअवैध तरीके से संचालित की जा रही है प्रमुख रुप से जिन फैक्ट्री मालिकों द्वारा डबल विनियर मशीनों का संचालन हो रहा है उनमें हाजी  बब्बे ;चमन द्धएहाजी जमीलए ;सीतापुर रोड द्ध ए रियाज हरगांव रोड छावनी इसके अतिरिक्त दो केसरी गंज में चल रही है फैक्ट्रियां प्रमुख रुप से डबल विनियर मशीनों का प्रयोग कर रहे हैं बताया जाता है कि वन विभाग के अधिकारी भी फैक्ट्री मालिकों द्वारा किए जा रहे अवैध संचालन मे कम दोषी नहीं है दशकों से जमे

शिक्षा के उत्थान हेतु शिक्षको का सजग होना बहुत ज़रूरी

सीतापुर, 6 अगस्त शिक्षक न सिर्फ ज्ञान का सागर छात्रों में भरने का काम करता है बल्कि समाज को संगठित और उत्प्रेरित कर समाज का उत्थान करने का काम भी करता है। इसी भावना के साथ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश पूरी ततपरता, लगन और परिश्रम के साथ कार्य कर रहा है। उक्त उद्गार आज स्थानीय नेहरू हाल में आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम के पधारे महासंघ के अखिल भारतीय सहसंगठन मन्त्री ओमपाल ने व्यक्त किये। शिक्षक, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारों को कर्मचारियों में भेद नही करना चाहिए। यह मांग महासंघ सदैव से करता आ रहा है। पुरानी पेंशन की सुविधा बन्द हो जाने से कर्मचारियों के समक्ष विकट समस्याएं उतपन्न हो रही है। वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित है, उनकी यह चिंता जायज़ है कि आखिर सेवाकाल पूर्ण कर लेने के बाद उनका भविष्य क्या होगा और वह अपना पालन पोषण कैसे कर सकेंगे। मुख्य अतिथि ओमपाल ने कहा कि महासंघ इस मुद्दे पर गंभीर है और सरकार से पत्रचार और वार्तालाप लगातार जारी रक्खे है। गुरु वंदन के इस कार्यक्र

*केसरिया हिन्दुस्थान बाढ़ सहायता कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया को दिया ज्ञापन*

सीतापुरआगामी 12 अगस्त तथा 15 अगस्त को आयोजित होने वाले केसरिया बाढ़ राहत सहायता कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित एक पत्र आज केसरिया हिन्दुस्थान के जिला अध्यक्ष वैभव मिश्र के नेतृत्व में सौंपा गया गया,जिसमे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्र 'लकी',राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी गौरव त्रिपाठी ,ग़ौरक्षा प्रमुख अमित गौड़, ज़िला प्रभारी हर्ष मिश्र,जिला सह प्रभारी विकास सिंह,जिला उपाध्यक्ष रतन शुक्ला,संजीव मिश्र,प्रतीक वर्मा,शिवांशु,इत्यादि पदाधिकारियों अपनी उपस्थिति ढ़ी,तथा सभी ने विशेष कार्याधिकारी को लिखित में आमंत्रण पत्र सौंपा, तथा आगामी 15 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी महोदया द्वारा  हरी झंडी को दिखाकर सहायता वैन को रवाना करने की बात उच्चाधिकारियों के सामने रखी,जिस पर जल्दी ही उचित उत्तर मिलने की बात अधिकारियों ने की ।। आआपको बताते चले कि केसरिया हिन्दुस्थान निर्माण संगठन की इस पहल को कई संगठनों ,विद्यालयों का भी साथ मिलना शुरू हो गया है,इसमे संगठन के पदादिकारी पुराने वस्त्र,दैनिक उपयोग की वस्तुएं,बिस्किट ,फल इत्यादि इकट्ठा करके गांजर

सुहागिनों के अखण्ड सौभाग्य का प्रतीक है वट सावित्री व्रत

 अपने सुहाग की रक्षा हेतु पति के दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिनें सत्यवान सावित्री के साथ ही यमराज की करती है पूजा सीतापुर। वट सावित्री की पूजा मंगलवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। सुहागिनों ने वृत रखते हुए वट वृक्ष की परंपरागत तौर तरीके से पूजा अर्चना करते हुए अपने सुहाग की सलामती की कामना की। महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि कस्बा मिश्रित में आज ज्येष्ठ माह की अमावस्या को वट सावित्री व्रत की पूजा सुहागिनों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से की गई। वट सावित्री वृत सुहागिनों का महापर्व माना जाता है इसदिन सभी सुहागिनें निर्जला व्रत रखकर वट वृक्ष के नीचे सत्यवान सावित्री के साथ ही यमराज की प्रतिमा को स्थापित कर विधि विधान से पूजा करते हुए अपने सुहाग की रक्षा करने हेतु पति के दीर्घायु की कामना करती हैं। मान्यता है सावित्री ने अपने मन अनुकूल सत्यवान के साथ वर का चयन किया था परन्तु बारह वर्ष की आयु पर सत्यवान की मृत्व निश्चित थी जिससे सावित्री के पिता ने दूसरा वर चयन करने की सलाह दी परन्तु सावित्री ने कहा मै आर्य कन्या हूं  इस नाते सत्यवान के अलावा किसी अन्य वर  का वरण नहीं कर सकती हूं सावित्री

MeToo की तर्ज पर 'स्लट वॉक' का हिस्सा बनीं 5000 इजरायली महिलाएं, पूर्व राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा

Image
इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहीं ब्राचा बराड का कहना था कि 'स्लट' (वेश्या) महज़ एक ऐसा शब्द नहीं जो समाज द्वारा महिलाओं को नीचा दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि ये एक ऐसा शब्द है जिसे न्यायालय भी महिलाओं के खिलाफ होने वाले रेप जैसे अपराध तक को सही ठहराने के लिए इस्तेमाल करता है. उन्होंने आगे कहा कि सेक्स और इससे जुड़ी हिंसा के बीच कोई संबंध नहीं है और सेक्स से जुड़ी हिंसा को कतई सवालों के घेरे में नहीं लाया जा सकता. वहीं इसे भी सवालों के घेरे में नहीं लाया जा सकता कि पीड़िता ने क्या पहना था या उसके पहले का जीवन कैसा रहा है. 3 आपको बता दें कि 'स्लट वॉक' का आयोजन कूलन ग्रुप ने किया था. इजरायल की मीडिया के मुताबिक प्रदर्शन में करीब 5000 महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन सेलिब्रिटी मर्दों के पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया गया जिनका नाम महिलाओं के खिलाफ हुए यौन अपराधों में आया है. इनमें देश के पू्र्व राष्ट्रपति मोशे कैटशेव तक का नाम शामिल था. इस दौरान 'ना का मतलब ना', 'चुप होने का मतलब ये नहीं कि किसी को मेरे साथ कुछ भी करने का अधिकार है'

असिस्टेंट प्रोफेसर नील मल्होत्रा की अगुवाई वाली टीम ने यह सर्जरी की. पर्निकॉफ की सर्जरी तीन चरणों में हुई. पहले चरण की सफलता के बाद सर्जिकल रोबोट के इस्तेमाल के जरिये डॉक्टरों की टीम ने उसके गर्दन से मुंह तक के हिस्से को साफ किया

Image
भारतीय मूल के एक सर्जन की अगुवाई में विश्व में रोबोट के जरिये पहली सर्जरी की गयी. इसमें एक मरीज की गर्दन से ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया. कॉर्डोमा कैंसर का एक बेहद जटिल स्वरूप है जो खोपड़ी और रीढ़ की हड्डी में होता है. कॉर्डोमा का ट्यूमर बहुत धीरे-धीरे गंभीर रूप अख्तियार करता है और कई सालों तक इसका कोई लक्षण देखने को नहीं मिलता. अमेरिका के 27 साल के नोआ पर्निकॉफ 2016 में एक कार हादसे में जख्मी हो गए थे. मामूली चोट से उबरने के बाद उनके गर्दन में काफी दर्द होने लगा था. इसके बाद एक्स-रे कराया गया, जिसमें उसकी गर्दन में चोट का पता चला. ये जख्म दुर्घटना से जुड़े नहीं थे और उन्हें लगी चोट की तुलना में बहुत अधिक चिंता पैदा करने वाले थे. इसके बाद उस जगह की बॉयोप्सी की गयी. इसमें उनके कॉर्डोमा से पीड़ित होने की बात निकलकर सामने आई. पर्निकॉफ ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुशनसीब हूं कि उन्होंने बहुत पहले इसका पता लगा लिया. बहुत से लोगों में इसका पता जल्द नहीं लग पाता है और इस कारण जल्द इलाज भी मुमकिन नहीं हो पाता है.’’ कॉर्डोमा के इलाज के लिए सर्जरी सबसे सही विकल्प होती है लेकिन पर्निकॉफ के मा

इस एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने अपने पालतू कुत्ते के लिए ठुकराया वेब सीरीज का ऑफर

Image
अपने पालतू जानवर से एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री की इस अभिनेत्री को इतना प्यार है कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के लिए आए एक वेब सीरीज का ऑफर को ठुकरा दिया. जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और अभिनेत्री मंदना करीमी की जिन्होंने अपने पालतू कुत्ते 'एल्विस' के लिए प्रोडक्शन हाउस से मिला वेब सीरीज का ऑफर ठुकरा दिया है. मंदना ने कहा, "मेरे पास एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से फोन और उन्होंने मुझे बताया कि उनके पास मेरे पालतू कुत्ते के लिए बहुत ही रोचक भूमिका है." उन्होंने कहा, "मैं हैरान रह गई. मेरे लिए इसे पचा पाना मुश्किल था और बिना सोचे मैंने इसके लिए ना कह दिया. फिल्म की शूटिंग करना मुश्किल काम होता है. रोशनी और थकाऊ शेड्यूल का सेहत पर बुरा असर पड़ता है." बता दें कि विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' की इस एक्स कंटेस्टेंट के साथ बुरा हादसा हुआ था, जिसमें उनकी पैर की हड्डी टूट गई थी. फिलहाल वह अपनी इस तकलीफ से उबर रही रही हैं. इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने वाली यह अभिनेत्री आए दिन अपने चाहने वालों के बीच अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती

युद्धविराम की मांग को खारिज करने की सलाह देगा सुरक्षा महकमा

Image
रमजान के महीने में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन रोकने के जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मांग के विरोध में सुरक्षा एजेंसियां भी है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसे किसी फैसले के खिलाफ सलाह दे सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि युद्धविराम का एलान आतंकियों के खिलाफ चल रहे ‘ऑपेरशन ऑल ऑउट’ से आतंकी गुटों पर बने दबाब को कम कर देगा. इसके बाद आतंकी बढ़ी ताकत से हमले को अंजाम देंगे. खुफिया और सुरक्षा महकमें के बड़े अधिकारी कश्मीर में चल रहे ऑपेरशन की रणनीति बनाने लगे हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियां ने सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती के रमजान के महीने और अमरनाथ यात्रा के दौरान केंद्र से एकतरफा युद्धविराम की मांग का विरोध किया है. जल्द ही एनएसए अजीत डोभाल के जरिए सुरक्षा महकमा पीएम मोदी को ऐसे लोकलुभावन कदमों से बचने की सलाह देगा. राज्य सरकार की तरफ से केंद्र को नहीं मिला कोई प्रस्ताव- गृह मंत्रालय एक बड़े खुफिया अफसर ने कहा, ‘’एकतरफा युद्धविराम मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की खोई ज़मीन के लिए पाने के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन

भीमा-कोरेगांव हिंसा: हत्या के तीन आरोपियों को जमानत देने से कोर्ट का इनकार

Image
भीमा-कोरेगांव हिंसा के तीन आरोपियों को मुंबई हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने आरोपियों की अंतरिम जमानत याचिका पर अगले महीने तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है. भीमा-कोरेगांव युद्ध के दो सौ साल पूरे होने के मौके पर पुणे में एक जनवरी को आयोजित उत्सव के दौरान सवर्णों और दलितों के बीच हिंसा हुई थी, जिसमें एक शख्स की जान चली गई थी. हत्या के आरोप में 10 जनवरी से जेल में बंद तीनों आरोपियों ने जमानत के लिए इस हफ्ते अदालत में याचिका दायर की थी. इस मामले में कल संक्षिप्त जिरह सुनने के बाद अवकाशकालीन पीठ की न्यायाधीश भारती डांगरे ने कहा कि इस मामले में जल्दबाजी की कोई जरूरत नहीं है. इसके बाद उन्होंने याचिका पर सुनवाई अगले महीने तक के लिए टाल दी. पुलिस के मुताबिक एक जनवरी को हुई हिंसा के दौरान उग्र भीड़ ने स्थानीय नागरिक राहुल फटांगडे की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. क्या है मामला 29 दिसंबर को पुणे के वडू गांव में दलित जाति के गोविंद महाराज की समाधि पर हमला हुआ था, जिसका आरोप मिलिंद एकबोटे के संगठन हिंदू एकता मोर्चा पर लगा और एफआईआर दर्ज हुई. 31 दिसंबर को दलित स

आधार की संवैधानिकता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, जल्द आएगा फैसला

Image
सुप्रीम कोर्ट ने आधार और इससे संबंधित 2016 के कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई पूरी कर ली. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने करीब चार महीने के दौरान 38 दिन इन याचिकाओं पर सुनवाई की. पीठ ने आज सभी संबंधित पक्षकारों को इस मामले में तत्काल अपनी लिखित दलीलें पेश करने का निर्देश दिया है. संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति ए के सिकरी, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड और न्यायमूर्ति अशोक भूषण शामिल हैं. इन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल और अन्य पक्षकारों की ओर से कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम, राकेश द्विवेदी, श्याम दीवान और अरविन्द दातार जैसे सीनियर वकील ने अपनी अपनी दलीलें पेश की. सुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार ने आधार नंबर के साथ मोबाइल फोन जोड़ने के निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि यदि मोबाइल उपभोक्ताओं का सत्यापन नहीं किया जाता तो उसे शीर्ष अदालत अवमानना के लिए जिम्मेदार ठहराती. हालांकि न्यायालय ने कहा था कि सरकार ने उसके आदेश की गलत व्याख्या

गुरुग्राम में 125 नहीं, अब सिर्फ 37 जगहों पर ही खुले में पढ़ी जाएगी नमाज़गुरुग्राम में 125 नहीं, अब सिर्फ 37 जगहों पर ही खुले में पढ़ी जाएगी नमाज़

Image
हरियाणा के गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस और मुस्लिम पक्ष की बैठक में अहम फैसला किया गया है. बैठक में फैसला हुआ है कि गुरुग्राम में अब 125 नहीं बल्कि सिर्फ 37 जगहों पर ही खुले में नमाज़ पढ़ी जाएगी. जिन 37 जगहों पर नमाज पढ़ी जाएगी उनमें 13 सरकारी स्थान हैं. पुलिस सुरक्षा के बीच पढ़ी जाएगी नमाज पुलिस और मुस्लिम पक्ष की बैठक में फैसला हुआ है कि किसी भी विवादित स्थान पर नमाज़ नहीं पढ़ी जाएगी. इतना ही नहीं जिन 37 जगहों पर नमाज़ पढ़ी जाएगी, वहां पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. बता दें कि नमाज़ पढ़ने को लेकर विवाद के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक की थी. इससे पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने करीब 100 जगहों पर नमाज पढ़ने के लिए जगह मांगी थी. मस्जिदों में जगह कम- मुस्लिम संगठन एक तरफ हिन्दू संगठन खुले में नमाज पढ़ने को लेकर विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मुस्लिम संगठन के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों की माने तो शहर में आबादी ज्यादा होने के कारण मस्जिदों में जगह कम है, इसलिए लोग जुम

Google I/O 2018: क्या है गूगल लेंस और आप कैसे पा सकते हैं इसके टॉप फीचर्स?

Image
गूगल लेंस में फिल्हाल कई तरह के फीचर्स आ रहे हैं. जैसे की स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन, स्टाइल मैच और रियल टाइम सर्च. स्मार्ट टेकस्ट सेलेक्शन की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट पर अपने फोन के कैमरे को रख सकते हैं और उसे कॉपी कर सकते हैं. जैसे मान लीजिए आपने अपने डिवाइस को किसी के वाईफाई पासवार्ड पर रखा और वो डायरेक्ट वाई- फाई के लॉगइन विंडो में कॉपी पेस्ट कर देगा. इसके अलावा स्टाइल मैच को भी गूगल लेंस में शामिल किया गया है. जैसे कि मान लीजिए आप किसी दुकान में शर्ट खरीदने गए और वहां आपको एक शर्ट पसंद तो आई लेकिन वो काफी महंगी निकली. इसके बाद स्टाइल मैच की मदद से आपको बस उस शर्ट की तरफ अपना कैमरा करना होगा जिसके बाद गूगल लेंस आपको उस शर्ट से जुड़े हुए अन्य और भी शर्ट्स दिखा देगा. तो वहीं रियल टाइम की मदद से आप किसी भी विषय से जुड़े हुए टॉपिक को सर्च कर सकते हैं वो भी बिना किसी देरी के. जैसे की आपको बस ताजमहल की तरफ अपना कैमरा करना होगा और गूगल लेंस आपको ताजमहल के बारे में पूरी जानकारी दे देगा. गूगल लेंस पहले कंपनी के फोन पिक्सल और पिक्सल 2 सीरीज पर भी उपलब्ध था. लकिन फरवरी के महीने में कंपनी

राम की ससुराल और सीता का मायका, क्या 2019 में पीएम मोदी को चखाएगा जीत का जायका?

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के जनकपुर जा रहे हैं. पीएम मोदी का ये दौरा साल 2019 के चुनाव के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि इस दौरे में आस्था और हिंदू वोटों का वो गणित है जो मोदी को पीएम की कुर्सी तक दोबारा पहुंचाएगा. बता दें कि पीएम मोदी कल दो से दिवसीय यात्रा पर नेपाल जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले सजाया गया जनकपुर जनकपुर सीता माता की धरती मानी जाती है. पीएम मोदी के दौरे से पहले पूरे जनकपुर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जनकपुर में पीएम मोदी का ये दौरा बेदह खास है. इसके जितने धार्मिक मायने हैं उससे कहीं ज्यादा राजनैतिक मायने हैं. वजह 2019 में होना वाला लोकसभा चुनाव हैं. चुनावी बिसात पर हर चाल सोच समझकर चली जाती है. देश में राम मंदिर का मुद्दा गर्म है और सुप्रीम कोर्ट में मामला होने की वजह से सरकार के हाथ बंधे हैं. लेकिन माता जानकी के बहाने मोदी राम भक्ति की राजनीति को नया उभार देना चाहती है. जनकपुर से यात्रा शुरू करेंगे पीएम मोदी पीएम मोदी कल दो से दिवसीय यात्रा पर नेपाल जाएंगे. पीएम मोदी पटना के रास्ते सबसे पहले जनकपुर से यात्रा शुरू करेंगे. पहली बार कोई पीएम जानकी मंदिर

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनुष्का शर्मा का KISS, 12 घंटे में मिले इतने लाइक्स

Image
विराट कोहली साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद रेस्ट पर हैं. वो श्रीलंका में खेली गई निदास ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं. बीसीसीआई ने उन्हें रेस्ट दिया है. ऐसे में वो परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. विराट आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो हर मौके पर फैन्स से कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं. लेकिन इस बार विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिससे फैन्स के चेहरों पर मुस्कान आ गई. उन्होंने अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर पोस्ट की. जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई. उनके पोस्ट के कुछ ही मिनटों बाद अनुष्का शर्मा ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो विराट कोहली को किस कर रही हैं. ये तस्वीर भी वायरल हो गई.  अनुष्का की फोटो को 12 घंटे में मिले 20 लाख लाइक्स फैन्स को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पोस्ट का इंतजार रहता है. क्योंकि वो बड़े क्यूट तरह से प्यार का इजहार करते हैं. जो फैन्स को काफी अच्छा लगता है. बड़े दिनों बाद जब अनुष्का विराट से मिलीं तो उन्होंने किस करते हुए तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो में 12 घंटे में 20 लाख लाइक्स मिले. तो वहीं विराट की तस्वीर को 15 घंटे में 21 लाख लाइक्स मिले.  विराट कोहली दु

कोलकाता पुलिस ने BCCI से मांगी जानकारी- अफ्रीका दौरे से लौटते वक्त दुबई क्यों गए थे शमी?

Image
क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. हसीन जहां द्वारा दर्ज कराए गए केस के बाद कोलकाता पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चिट्ठी को लिखकर भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका के दौरे का ब्यौरा मांगा है. कोलकाता पुलिस ने बीसीसीआई से मोहम्मद शमी की यात्रा का विवरण मांगा है. इसके साथ ही पूछा है कि क्या शमी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ही फ्लाइट में थे या किसी अन्य फ्लाइट से उन्होंने अपने खर्चे पर यात्रा किया था? इसके साथ ही यह भी पूछा गया है कि शमी टीम के साथ दुबई गए थे या वह अकेले वहां गए हुए थे. हसीन जहां ने मो. शमी पर आरोप लगाया था कि वह साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद दुबई गया हुआ था. वहां वह एक पाकिस्तानी लड़की आलीशा से मिला था. उसी के साथ उसने होटल में शारीरिक संबंध बनाया था. इन दोनों की बातचीत का रिकॉर्ड शमी के मोबाइल से मिला है. दुबई से लौटकर उसने मारपीट भी की थी. इन आरोपों के साथ हसीन जहां ने मो. शमी के खिलाफ कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस

उपेक्षा के बावजूद अंबेडकर ने देश छोड़ने की बात कभी नहीं कही : आमिर को राजनाथ का जवाब

Image
संविधान दिवस पर संसद में चर्चा के दौरान राजनाथ सिंह ने आमिर खान पर ताना कसा है। उन्होंने कहा कि उपेक्षा के बावजूद डॉ अंबेडकर ने देश छोड़ने की बात कभी नहीं की। डॉ. अंबेडकर के जरिये सरकार की तरफ से गृहमंत्री ने आमिर खान को जवाब दिया। आज लोकसभा में राजनाथ सिंह ने चर्चा के दौरान आमिर खान पर ताना कसते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर ने दलित होने के चलते बहुत उपेक्षा झेली होगी, लेकिन इसके बावजूद कभी किसी तीसरे देश में जाने की नहीं सोची। उनके इतना बोलते ही लोकसभा में विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े कर दिए।  (जानें रविंद्र नाथ टैगोर की कविता के बहाने क्या कहना चाहते हैं आमिर खान) सेकुलर शब्द का दुरुपयोग राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज राजनीति में किसी शब्द का सबसे ज्यादा दुरुपयोग हुआ है तो वह है सेकुलर शब्द। उन्होंने कहा कि इसे बाद में संविधान की प्रस्तावना में जोड़ा गया। अगर ये ज़रूरी होता तो डॉ अंबेडकर पहले ही इसे प्रस्तावना में शामिल कर लेते। सेकुलर शब्द का सही अनुवाद धर्मनिरपेक्ष नहीं, पंथनिरपेक्ष। अरुण जेटली ने भी साधा निशाना राजनाथ सिंह से पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भारत को असहनशी

बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अदालत परिसर से हटाए जाने से हड़ताल पर बैठे वकील

Image
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने यहां अदालत परिसर से संविधान निर्माता  बाबासाहब भीमराव अंबेडकर  की एक प्रतिमा हटा दी. इसको लेकर गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने रोष जाहिर किया है. एसोसिएशन ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर अदालत परिसर के भीतर कांस्य की प्रतिमा लगाई थी.  बार एसोसिएशन  के अध्यक्ष राकेश त्यागी काकड़ा ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने जबरन प्रतिमा हटाकर ‘डकैती’ की है. जिले के अनेक वकील इस कदम के खिलाफ मंगलवार को हड़ताल पर बैठे. काकड़ा ने कहा कि अगर प्रतिमा को पुन:स्थापित नहीं किया गया तो गाजियाबाद जिले के वकीलों के साथ-साथ हापुड़, गौतमबुद्धनगर जिलों के भी उनके समकक्ष काम  पर नहीं आएंगे.

पाकिस्‍तान में जन्‍मे सिकंदर रजा का दोहरा प्रदर्शन, जिम्‍बाब्‍वे ने अफगानिस्‍तान को 2 रन से हराया

Image

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी के दफ्तर पर हमला करने वाले आरोपी ने किया सरेंडर

Image
तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी के दफ्तर पर पेट्रोल बम से हमला करने वाले आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पुलिस इसकी तलाश में लग गई थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके बाद आरोपी की पहचान कर ली गई थी और पुलिस तलाश कर रही थी. एएनआई के अनुसार पुलिस के सामने आरोपी ने सरेंडर किया है. उसका नाम बालू बताया जा रहा है. वह टीपीडीके पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है.  बता दें कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार सुबह बीजेपी ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला करने मामला सामने आया था. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो युवक दिखाई दे रहे थे.  पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी थी.   

हमारा नेता कैसा हो – नॉर्थईस्ट का जवाब, ‘टशनी’ हो...

Image
यह भी कोई नेता है...? सरकारी बाबू की तरह लगता है...!" "लेकिन काम तो किया है...!" "हां, स्कूल में तो सुधार किया है... मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ करनी पड़ेगी, वहां सुविधाएं बहुत अच्छी हैं..." "सुना है, RTP में भी घूसखोरी कम हुई है..." "हां, दलाल कम हुए हैं..." 'मॉर्निंग वॉक' के समय 'वॉक' कम, 'टॉक' ज़्यादा होने लगा है. पहले यह बीमारी 'काउ बेल्ट' तक सीमित थी, जहां हर चर्चा राजनीति से शुरू होकर राजनीति पर खत्म होती है. इसलिए भी, क्योंकि छोटे शहरों में भागमभाग कम है और समय ज़्यादा. फुर्सत ही फुर्सत. लिहाज़ा, चाय की चुस्की के साथ राजनीति पर बहसबाज़ी सबसे पसंदीदा शगल है. दिन-रात 'पैहे कैसे कमाएं' की जुगत में लगे दिल्ली वाले भी अब इस वायरस की चपेट में आ गए हैं या शायद यह दिल्ली-NCR में जनसांख्यिकीय बदलाव का असर है. विगत कुछ वर्षों में दिल्ली की पंजाबियत के वर्चस्व को पूर्वांचल से चुनौती मिल रही है. 'बल्ले-बल्ले' को 'लगावे लू लिपिस्टिक' और भिखारी ठाकुर के 'विदेशिया' के लिए भी जगह छोड़नी पड