एथलेटिक्स : 20 साल के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में बनाया नेशनल रिकॉर्ड


एथलेटिक्स : 20 साल के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

 नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए नया राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. चोपड़ा ने यहां फेडरेशन कप सीनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यह कीर्तिमान स्‍थापित किया. प्रतियोगिता के फाइनल थ्रो में चोपड़ा ने 85.94 मीटर की दूरी नापी. बीते साल इसी स्थान पर जो राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बना था, वह 85.63 मीटर का था. अमित कुमार (79.16 मीटर) दूसरे और शिवपाल सिंह (78.13 मीटर) तीसरे स्थान पर रहे. चोपड़ा पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. उन्होंने बीते महीने आयोजित इंडियन ग्रांप्री के दौरान 81.80 मीटर की मानक दूरी को पार किया था.नया रिकॉर्ड स्‍थापित करने के बाद 20 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पहले ही क्वालीफाई कर जाने के कारण मुझ पर दबाव नहीं था. मैं फेडरेशन कप में छाप छोड़ना चाहता था और यही कारण था कि मैं इतनी कड़ी मेहनत कर रहा था. अब मैं राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहता हूं. वहां अपने रिकार्ड को बेहतर करने की कोशिश करूंगा."

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा