Conjunctivitis से हो रही है आंखों में जलन और दर्द, तो ऐसे करें बचाव

बदलते मौसम में सर्दी-खांसी होना आम बात है, लेकिन इसके साथ ही लोगों में आंखों का इंफेक्शन (कंजाक्टिविटिस) भी देखा जा रहा है. इस इंफेक्शन की वजह से आंखों का लाल होना और उसमें दर्द महसूस किया जा रहा है. कंजाक्टिविटिस कई कारणों से होता है, जैसे आंखों के संपर्क में शैम्पू, धूल-मिट्टी, धुंआ या क्लोरीन का आना. इसके अलावा किसी वायरस या बैक्टिरिया की वजह से भी आंखें लाल हो सकती हैं. वहीं, इसका कारण कई बार लेंस से हुई एलर्जी भी हो सकती है. वजह जो भी हो, आपको यहां इस परेशानी को खत्म करने के लिए कुछ खास टिप्स दिए जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आंखों की इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है. Conjunctivitis से हो रही है आंखों में जलन और दर्द, तो ऐसे करें बचाव

गंदे हाथों को आंखों से दूर रखें. हाथों को दिन में 4 से 5 बार साबुन से धोएं. 
2. कभी भी अपना आई ड्रॉप, आई मेकअप, टिशू, कपड़े, टॉवल या तकिया दूसरों से शेयर ना करें, घरवालों से भी नहीं.  
3. कंजाक्टिविटिस के दौरान आंखों को बाहरी प्रदूषण से बचाने के लिए घर की खिड़की और दरवाज़ों को बंद रखें.  
4. आंखों को ना छुएं और ना ही रगड़ें. 
5. अपने टॉवल और तकिए के कवर को नियमित तौर पर बदलें. साथ ही घर में धूल ना जमने दें.  

Comments

Popular posts from this blog

पाक की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली, हिजाब पहन करती हैं एक्ट

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें