शोपियां की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे मीरवाइज को पुलिस ने हिरासत में लिया

मीरवाइज के आवास के बाहर पुलिस की एक टुकड़ी उनका इंतजार कर रही थी। उसने हुर्रियत अध्यक्ष को एहतियातन हिरासत में ले लिया. प्राधिकारों ने मीरवाइज को नजरबंद कर दिया है ताकि वह शोपियां नहीं जा सकें.रविवार रात शोपियां में गोलीबारी की घटना में दो आतंकियों समेत छह लोग मारे गए थे. सेना का दावा था कि मारा गया युवक आतंकियों के लिए छिप कर काम करता था जबकि उसके परिवार ने कहा कि उसका आतंकियों से कोई संबंध नहीं है.
शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अलगाववादियों ने ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप( जेआरएल) के बैनर तले आज शोपियां तक मार्च की घोषणा की थी. इसमें मीरवाइज, सैयद अली गिलानी और मोहम्मद यासीन मलिक शामिल हैं.
Comments
Post a Comment