एथलेटिक्स : 20 साल के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

शॉट पुटर तेजेंद्र पाल तूर ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है. तेजेंद्र ने 20.24 मीटर की दूरी नापी जबकि एएफआई की मानक दूरी 20.20 मीटर की थी. केरल के लंबी कूद के एथलीट एम श्रीशंकर ने7.99 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता. हालांकि वह केवल एक सेमी से एएफआई क्वालीफाईंग मानक हासिल नहीं कर पाये जो आठ मीटर है. तमिलनाडु के शिवा कुमार ने10.43 सेकेंड के साथ पुरुषों की100 मीटर दौड़ जीती. महिलाओं की100 मीटर दौड़ में दुती चंद ने11.60 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. दुती हालांकि11.15 सेकेंड के क्वालीफाइंग मार्क को हासिल नहीं कर पाईं.
Comments
Post a Comment