गन्ना विकास समिति में नहीं मिलते प्रशासनिक अधिकारी
रामगढ चीनी मिल द्वारा संचालित गन्ना विकास समिति में नहीं मिलते प्रशासनिक अधिकारी कैसे हो क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं का निस्तारण /मिश्रित सीतापुर / डालमिंया प्राइवेट लि. रामगढ़ चीनी मिल द्वारा संचालित गन्ना विकास समिति संदना में तैनात गन्ना सचिव क्षेत्र भ्रमण के नाम पर हप्तों कार्यालय से गायब बने रहते हैं जिससे क्षेत्रीय किसानो की समस्याओं का समांधान हो पाना संभव नहीं हो रहा है वहीं कार्यालय में तैनात बाबू भी मनमानी कार्यशैली को अन्जाम देकर किसानों का जमकर शोषण करने लगे हुये हैं
जिससे सभी किसानो में भारी आक्रोश ब्याप्त है गौरतलब हो कि गन्ना विकास समिति संदना में तैनात सचिव कृष्ण पाल की मनमानी क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बनी हुई है क्षेत्र भ्रमण के नाम पर कार्यालय से हप्तों गायब बने रहते हैं जिससे उनके अधीनस्थ कार्यालय बाबू भी उनके ही इशारे पर गन्ना किसानों का जमकर शोषण कर रहे है इस कार्यालय में शासन के निर्देश पर प्रतिदिन हाजिरी लगाने हेतु लगवायी गई बायोमेट्रिक मशीन सिर्फ सफेद हाथी ही साबित हो रही है कार्यालय में तैनात बाबू सचिव के ही इशारे पर उपस्थित पंजिका में ही हस्ताक्षर करने का कार्य कर रहे हैं इस सम्बंध में गन्ना सचिव कृष्ण पाल से जब बात की गई तो बताया है कि हमारा कार्य तो क्षेत्र पर ही रहता है समिति कार्यालय पर आना कोई जरुरी नहीं है /
Comments
Post a Comment