चेन्नई से घर लौट रहा युवक हुआ जहरखुरानी का शिकार
-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में चल रहा पीड़ित युवक का उपचार
सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत निवासी एक युवक जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जहर खुरानों का शिकार हुआ युवक चेन्नई से घर वापसी कर रहा था। जिसका इलाज सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र हरगांव मे इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कैनपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर निवासी उपेंद्र 18 वर्ष पुत्र अर्जुनलाल बीती रात रोडवेज बस स्टाप पर जहरखुरानी का शिकार हो गया। जब वह चेन्नई से घर वापसी कर रहा था। पीडित उपेंद्र अपने बहनोई के साथ चेन्नई मे एक टाइल्स कारखाने मे लगभग एक वर्ष से काम करता है। दोनो लोग घर आ रहे थे लखनऊ से सीतापुर बस लगभग एक बजे पहुची।
दोनो लोग हरगांव वाली बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उसे चाय पिलाई, लेकिन उपेंद्र के बहनोई रवि कुमार पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कजियापुर थाना हरगांव ने चाय नही पी। चाय पीते ही उपेंद्र की हालत बिगडने लगी। जिससे उसने अपने घर कजियापुर सूचना देकर बुला लिया और सीएचसी हरगांव मे भर्ती कराया जहां उसका इलाज हुआ। उपेंद्र के साथ मे बहनोई रवि के कारण जहरखुरानी वाले लोग रुपये व सामान नही ले जा सके। सवाल ये उठता है कि जहरखुरानी करने वाले लोग सीतापुर में अपना अड्डा जमाये हुये है और प्रतिमाह कई घटनाओ को अंजाम देते है। जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते है।
Comments
Post a Comment