चीनी मिल और समिति के सचिव की मिली भगत से किसानों का शोषण
- डिप्टी सी सी को अपना करीबी बताने वाले सचिव कृष्ण मोहन पांडेय एवं गन्ना प्रबंधक हरियावा चीनी मिल सोहनवीर के तानाशाह रवैये से तमाम दिन बंद रहा कृषक का सट्टा
योगी सरकार की छवि धूमिल करने में जुटे सचिव कृष्ण मोहन पांडेय एवं गन्ना प्रबंधक सोहनवीर
महोली (सीतापुर) सत्तारूढ़ सरकार के मुखिया एवं किसानों को अपना हितैषी होने का दावा करने वाली योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा तो कर रही है लेकिन जब किसानों का शोषण गन्ना समिति सचिव और मिल के जिम्मेदार गन्ना प्रबंधक ही करेंगे तो फिर किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी यह एक गंभीर विषय है ।वैसे तो चीनी मिल और समिति के सचिव की मिली भगत से किसानों का शोषण लगातार जारी ही रहता है इस बात का खुलासा तो तब होता है
जब कोई जनप्रतिनिधि या फिर जनपद के उच्च अधिकारी तौल सेंटर का अचानक निरीक्षण कर ले तो वहां का कांटा तीन चार प्रतिशत के हिसाब से चलता मिल जाता है लेकिन यह सब गन्ना समिति के सचिव और गन्ना प्रबंधक को कभी दिखायी नहीं देता है । कयोकि इन लोगों की दुरभि संधि के चलते किसानों का शोषण लगातार जारी है ।लेकिन हद तो तब हो जाती है जब कोई किसान अपनी आवाज इन मिल व समिति के जिम्मेदारो के खिलाफ उठाता है तो उस किसान को तरह तरह से प्रताड़ित कर उससे कुछ भी लिखवाकर दबाव बनाने की कला भी इन अधिकारियों में है मामला फसता देख ये उसी किसान को अपना खासमखास बताने से भी नहीं चूकते जिसके विरुद्ध षड्यंत्र रचकर विवाद करने के लिए मजबूर कर देते है फिर कोतवाली तक मामला पहुँचाने से भी नहीं चूकते ।
ऐसा ही एक मामला हरियावा चीनी मिल के रामनगर कृृृयकेंद पर पड़ने वाले हसनापुर गांव के कृषक माखन का है । उसको सिफॅ इसलिए लिए प्रताड़ित किया गया कि हिंदी दैनिक समाचार पत्र में खबर का प्रकाशन संवाददाता ने कर दिया था । हरियावा चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक सोहनवीर के करीबी कामदार भारत वमाॅ द्वारा किसान के मृृृतक पिता का मनगढंत सवेॅ कर डालने के मामले को प्रकाशित किया था ।जिससे खफा होकर केन मैनेजर सोहनवीर ने लगभग 49 बीघे के गन्ने के किसान का सट्टा बंद कर दिया था । किसान नेे सचिव से सट्टा खुलवाने के लिए लिखित एवं तमाम बार मौखिक अनुरोध किया लेकिन डिप्टी सी सी तक अपनी पहुंच बताने वाले रसूखदार सचिव कृष्ण मोहन पांडेय ने कृषक की एक न सुनी ।
खड़ी फसल को देखकर कृषक ने जब उच्च अधिकारियों को इस प्रकरण से अवगत कराया तब जाकर कृषक का सट्टा केन मैनेजर सोहनवीर ने अपनी शतोॅ पर सट्टा खुलवाया । यहां पर गौरतलब है कि यदि योगी सरकार के राज में किसानों पर गन्ना सचिव कृष्ण मोहन पांडेय एवं गन्ना प्रबंधक सोहनवीर तानाशाह रवैया अपनाकर किसान को परेशान करेगे तो फिर कैसे होगी किसान की आय दोगुनी यह भी एक यक्ष प्रश्न के समान है ?
तो फिर दाढ़ी वाला दलाल पत्रकार बनने की जुगत में ?
महोली (सीतापुर) वषोॅ पूर्व चीनी मिल में गाड़ी लगाकर ड्राइवरी करने के साथ साथ चीनी मिल के अधिकारियों की चापलूसी व साहब साहब कर अपना सिस्टम फिट कर तौल लिपिको को नौकरी दिलवाने के नाम से मशहूर दाढ़ी वाला दलाल अब कुछ दिन तौल बाबू न रहकर पत्रकार बनने की फिराक में संमानित पत्रकारों की गणेश परिक्रमा कर प्रभावशाली समाचार पत्र की तलाश में भटक रहा है । खुद के खिलाफ खबरें लगने से तमतमाये दाढ़ी वाले दलाल ने संवाददाता के विरुद्ध हर हथकंडा अपनाने के बाद असफल होने के बाद लगभग दो सप्ताह से पत्रकार बनने की लालसा इस कदर हावी हुयी है कि वो जिसके पास भी जाता है और कहता है भाई हमको भी पत्रकार बना दो जब मित्र पत्रकार द्वारा यह कहा जाता है कि हम आपको जिला संवाददाता बनवा देंगे तहसील संवाददाता ठीक नहीं हम छोड़े दे रहे है आप बन जाओ तो उसे वह भी मजाक लगता है
फिलहाल कुछ संमानित पत्रकारों ने शीघ्र ही दाढ़ी वाले दलाल को पत्रकार बनवाकर यह लालसा भी पूरी करवा देने का आश्वासन दिया है अब देखना यह है कि दाढ़ी वाला दलाल कितने दिन बाद और कितने समय तक पत्रकार बनकर पत्रकारिता के क्षेत्र में रहेगा ? या फिर गन्ना तौल करेगा या तो आने वाला समय बतायेगा ?
Comments
Post a Comment