व्यवसाई अपने प्रतिष्ठानों में अंदर व बाहर कैमरे लगवायें: थानाध्यक्ष
-रेउसा थानाध्यक्ष ने की सभी व्यवसाईयों व क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के साथ बैठक
सीतापुर। हाल में ही हुई डकैती की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये रेउसा पुलिस द्वारा क्षेत्रीय प्रधानों व गणमान्य लोगों की थाने में एक बैठक की गई। जिसमें थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज द्वारा सभी को सतर्कता सम्बन्धी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सभी व्यवसाई अपने प्रतिष्ठानों में अंदर व बाहर कैमरे लगवायें। दुकान के बाहर उजाले की पूरी व्यवस्था की जाये।
घुमन्तू जातियों के डेरों की जानकारियां दें और ग्राम सुरक्षा समिति के लोग सतर्क रहें। साथ ही आसपास के संदिग्ध लोगों की जानकारी भी थाने में दें। सतर्कता बैठक में चोरी और लूट सम्बन्धी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये लोगों ने विचार व्यक्त किये। बैठक में आनंद दीक्षित, राजकुमार तिवारी, ज्ञानेश सेउता, अशोक बाजपेई, अजय रस्तोगी, रामनरेश, पंकज सिंह, मुनीर खां, समसुद्दीन, संजय शुक्ला, सुरेश प्रधान, विजय सहित थाना रेउसा के निरीक्षक बीके सिंह, संत कुमार सिंह सहित सभी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment