जनपद में हुई कपड़ा बैंक की हुई शुरूआत
-नैपालापुर के ग्राम भवाना और मलुही सरैंया आदि स्थानोें पर गरीबों को बांटे गये कपड़े
सीतापुर। सर्वहिताय नारी उत्थान ट्रस्ट गंगानगर बागपत रोड मेरठ द्वारा सीतापुर में कपड़ा बैंक की शुरूआत ट्रस्ट की अध्यक्ष अमिता मलिक ने कर ट्रस्ट के सदस्य के रूप में सीतापुर में कपड़ा बैंक की जिम्मेदारी रविन्द्र कुमार सिंह, संजय मिश्रा, नारायण शुक्ला को सदस्य के रूप में सौंपी। श्रीमती मलिक ने सीतापुर में घरों और स्कूलों में जाकर पुराने कपड़े को मांग कर सीतापुर के ग्राम पंचायत नैपालापुर के ग्राम भवाना, मलुही सरैंया आदि स्थानों पर गरीब बच्चों और महिलाओं को कपड़े बांटे।
श्रीमती मलिक ने बताया कि मेरा उद्देश्य गरीब और निराश्रित लोगों को कपड़ा बांटकर उनकी जीविका को सरल बनाना है। श्रीमती मलिक ने ट्रस्ट परिवार की ओर से इस सामाजिक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जनता से अपील की है कि वो भी इस सामाजिक कार्य में ट्रस्ट को सहयोग देकर इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ायें। इस अवसर पर विमल शुक्ला, अजय मिश्रा, आर्यन तिवारी, अनूप विश्वकर्मा, सुरेन्द्र यादव, राजेश सिंह गौड़, शादाब अनवर आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment