ऑनलाइन मंगाया मोबाइल, डिब्बे में निकली मूर्ति

                                                                 

-सस्ते के चक्कर मंे आकर युवक हो गया ठगी का शिकार

सीतापुर। ऑनलाइन शापिंग करने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आप सस्ती शापिंग के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाएं और अपनी मेहनत की कमाई लुटा बैठे। ऐसा ही एक मामला जिले के रामकोट कस्बे का सामने आया है जहां एक युवक ने इनामी आफर के चक्कर में ऑनलाइन फोन मंगाया। लेकिन डिब्बे से लक्ष्मी जी की मूर्ति निकली। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए।

सस्ते मोबाइल फोन का लालच देकर युवक से चार हजार रुपये ठग लिए गए। ऑनलाइन बुक किए गए फोन की जगह मूर्ति निकलने पर युवक ने डाकघर पर हंगामा किया। ठगी का अहसास होने पर युवक शांत हुआ। रामकोट थाना क्षेत्र के परागपुर निवासी सुरेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि गत दिवस एक ऑफर के लिए कॉल आया था। उन्होंने कहा कि आपका सैमसंग जे 7 मोबाइल इनाम में खुला है।

जिसमें आपका चयन हुआ है। अगर आप यह इनाम लेना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में जाकर 3999 रुपए जमा करा दीजिए और अपना मोबाइल ले लीजिए। युवक इस सस्ते ऑफर के चक्कर मे आ गया और उसने पोस्ट ऑफिस में जाकर उक्त राशि जमा करवा दी और फोन का डिब्बा ले लिया। जब उसने डिब्बा खोला तो मानों उसके पैरों तले जमीन खिसक गई हो। उस डिब्बे से मोबाइल की जगह लक्ष्मी जी की मूर्ति निकली। युवक ने तुरंत उसी नंबर पर फोन कर सारी जानकारी दी लेकिन उन्होंने ऐसी गलती होने से साफ मना कर दिया।

 लेकिन युवक द्वारा बार बार विरोध करने पर उन्होंने कहा कि कहा आप मुझे व्हाट्सएप करिये हम देखते है कहा क्या गड़बड़ हुई है। डाककर्मी ने बताया कि आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी लोग झांसे में आ जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा