प्रत्येक गुरुवार को करें ये उपाय तो प्रसन्न होते हैं प्रभु विष्णु जी
प्रत्येक गुरुवार को पूजा से प्रसन्न होते हैं विष्णु जीप्रत्येक गुरुवार को पूजा से प्रसन्न होते हैं विष्णु जीपीले वस्त्रों में बिना नमक के पीला भोजन करने से और विष्णु जी की आराधना करने से आपको उनका आर्शिवाद प्राप्त होता है।
बृहस्पतवार के दिन ब्रह्स्पतेश्वर महादेव जी की भी पूजा होती है। व्रहस्पति वार के व्रत में दिन में एक समय ही बिना नमक का भोजन करना चाहिए। अच्छा होगा भोजन चने की दाल का बना हुआ हो। इस दिन पूजा करने वाले पीले वस्त्र और पीले पुष्प धारण करें। भगवान विष्णु और बृहस्पति गुरू की पीले रंग के फूल, चने की दाल, पीले कपड़े तथा पीले चन्दन से पूजा करनी चाहिए। साथ ही इस व्रत मे केले का पूजन भी करना चाहिए।
गुरूवार को सुबह उठकर बृहस्पति देव का पूजन करना चाहिए। इसके लिए स्नान आदि करके पीले फूल, चने की दाल, मुनक्का, पीली मिठाई, पीले चावल और हल्दी चढ़ा कर भगवान को प्रसन्न करें फिर केले के पेड़ की पूजा करें। बृहस्पतिवार की व्रत का पाठ करें और उनकी आरती करें। कथा पूजन के दौरान किसी से भी बात ना करें।
Comments
Post a Comment