कर्ज माफी के नाम पर किसानांे के साथ धोखा: शिवप्रकाश सिंह


                                                            

-राष्ट्रीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीतापुर। राष्ट्रीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बीती सात जनवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर बिसवां चीनी मिल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम बिसवां को ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम ने समस्याओं के निदान के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। लेकिन अभी तक किसी समस्या का निदान नहीं हो सका है। मंच के जिलाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है।

 इसको लेकर पूर्व के ज्ञापनों में यह मुद्दा उठाया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। भूमाफियाओं द्वारा जनपद में कब्जा की गयी जमीनों को अबिलम्ब कब्जा मुक्त कराया जाये। डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों की पर्चियांे हेतु बात करने पर किसानों से अभद्रता की जाती है।

12 जनवरी को सहकारी गन्ना समिति रामगढ़ द्वारा शिकायत पर मिल गेट पर गन्ना माफियाओं की अवैध ट्रालियां पकड़ी गयी, परन्तु समिति सचिव व पुलिस द्वारा लेनदेन कर मामले को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। जिसकी शिकायत गन्ना आयुक्त सहित जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है सहित अन्य मांगे की गयी है। इस दौरान धनंजय अवस्थी, हरिओम मिश्रा, ठाकुर प्रसाद, सरदार निर्भय सिंह, भरतेन्दु मिश्र, प्रताप सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, मोहित मिश्रा, ज्ञानेन्द्र मिश्र, निर्मल सिंह, वीरेन्द्र कुमार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा