पुलिस इनकाउण्टर में पांच हजार का ईनामिया अपराधी गिरफ्तार

                                                                    
-गिरफ्तार अपराधी मानपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट का वांछित, चल रहा था फरार

सीतापुर। आपरेशन अपराधी पकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक आंनद कुलकर्णी के मातहत पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्यो को अंजाम देने लगे हैं। जिसके चलते देर रात खैराबाद पुलिस और ईनामिया अपराधी के मध्य हुए इनकाउण्टर में उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि खैराबाद थानाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह अपने मातहत उपनिरीक्षक रामबिलास सिंह, आरक्षी अमरेन्द्र द्विवेदी, रामप्रताप यादव तथा तेज बहादुर के द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थे।

 इसी बीच बारभारी मोड हाइवे पर एक व्यक्ति जो बिना नम्बर की मोटर साइकिल से जा रहा था को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति बाइक समेत लखनऊ की ओर भागने लगा। अपराधी होने की आशंका होने पर पुलिस बल ने दूरभाष व आरटी सेट के माध्यम से कमलापुर पुलिस को अवगत कराया गया। जानकारी पाकर कमलापुर पुलिस भगौतीपुर मोड़ पर पहुंची सामने पुलिस जीप को देखकर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति भागने लगा।

 पुलिस ने जब उसे ललकारा तो उसने अवैध 315 बोर के असलहे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस बल ने हिकमत अमली का परिचय देते हुए फायर करने वाले को आखिरकार दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े व्यक्ति ने अपना नाम उमेश यादव पुत्र स्व0 बाबूराम यादव निवासी ग्राम दसईखेड़ा बताया। पुलिस की माने तो गिरफ्तार किया गया अपराधी मानपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट के मुकदमें काफी समय से वांछित है।

उस पर पांच हजार का ईनाम भी घोषित है। पुलिस ने अभियुक्त की मोटर साइकिल अपने कब्जे मंे कर गिरफ्तार अभियुक्त को आईपीसी की धारा 307 तथा आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

पाक की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली, हिजाब पहन करती हैं एक्ट