सेक्स करने के बाद मर्दों कुछ अजीब सा बर्ताव करने लगते है. इन चीज़ों को लेकर महिलाओं को काफी तनाव हो जाता है. वे रात भर यही सोचती है कि आखिर वे ऐसा क्यो करते हैं. तो चलिए हम आपकी थोड़ा मदद किए देते हैं, बताते हैं सेक्स से जुड़ी कुछ खास बातें.
सेक्स करने के दौरान पुरुषों में अत्याधिक थकान का आना उनकी कैलोरी का ज्यादा खर्च होना पाया गया है. अत्याधिक कैलोरी खत्म होने के कारण उनके शरीर में एक प्रकार की कमजोरी सी लगने लगती है, वे चाहकर भी बात नहीं कर पाते.सेक्स संबंध की चरम सीमा पर पहुंचने के बाद पुरूष काफी थकान का अनुभव करने लगते है जिससे वो पत्नी की फिलिग्स को नहीं समझ पाते और सो जाते हैं. इससे महिलाएं नाराज़ हो जाती हैं.
रोजाना सेक्स करने से आपके शरीर की काया भी खूबसूरत बनती है. संभोग करने के दौरान निकलने वाला तरल पदार्थ हमारे शरीर में बुढ़ापा आने से रोकता है.
Comments
Post a Comment