धार्मिक यात्रा ने भ्रमण कर मंदिर के माॅडल निर्माण हेतु मांगा सहयोग
-विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने निकाली यात्रा
सीतापुर। शहर के मोहल्ला गदियाना में बुधवार की सुबह साधू-संतो व विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने धार्मिक यात्रा निकाली। जिसमें उन्होंने घर-घर जाकर जहां शहर में बनाए जा रहे राम मंदिर के माॅडल में सहयोग मांगा, वहीं इस विषय पर मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर मंदिर निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाने के लिए आग्रह करने की बात भी कहीं।
जय श्रीराम के उद्घोष के साथ माॅ वैष्णों ग्रुप के साथ राम लीला कमेटी सदर, रामलीला कमेटी लालबाग, रामलीला कमेटी तरीनपुर, आजाद हिन्द भगत संगठन, राम सीता मंदिर समिति आर्यनगर, रोटी बैंक, पशु-पक्षी सेवा समिति, गौ सेवा समिति, सीतापुर आर्टिस्ट एवं साउण्ड एसोसिएशन व सीतापुर जनहित सेवा संस्था जैसी संस्थाओं से जुड़े लोगों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर के मोहल्ला गदियाना से धार्मिक यात्रा निकाली। जिसमें साधू-संतो के साथ समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत भी किया गया।
तत्पश्चात यात्रा में शामिल लोगों ने घर-घर के दरवाजे पर पहुंचकर आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शहर में बनाए जा रहे माॅडल निर्माण में सहयोग करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग से इस ओर प्रदेश के मुख्यिा का ध्यान आकर्षित होगा। जिससे आयोध्या में मंदिर का निर्माण हो सके। यात्रा के दौरान उन्होंने बताया कि माॅडल निर्माण होने के बाद इसे झाॅकी स्वरूप में नगर का भ्रमण करवाते हुए लखनऊ की ओर रवाना किया जाएगा। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपकर उनसे आयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण हेतु आग्रह किया जाएगा।
Comments
Post a Comment