MRKH: ऐसा सिन्ड्रोम, जिसमें पीरियड्स नहीं होने पर ही पता चलता है कि वजाइना ही नहीं है
18 साल की उम्र में डॉक्टर के पास गईं। उन्हें लग रहा था कि जरूर उनके शरीर में कोई दिकक्त है क्योंकि उनकी 12 साल की बहन को पीरियड्स शुरू हो गए थे लेकिन अब तक उनके पीरियड्स नहीं हुए थे। डॉक्टर ने MRI कराया और उसके बाद पता चला कि मोट्स मेयर रोकिटैन्स्की कस्टर हॉसर सिंड्रोम (MRKH) से पीड़ित थीं जिसके कारण उनके पास सर्विक्स यूटरस और वजाइनल ओपनिंग नहीं है।MRKH के बार में जब कैली को पता चला तो वह बहुत डर गईं। यह एक रेयर कंडिशन होती है जिसमें सिन्ड्रोम से ग्रसित महिला के पास वजाइना नहीं होती। यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर होता है जिसके लक्षण हर 4500 नवजात लड़कियों में से एक में नजर आते हैं
Comments
Post a Comment