MRKH: ऐसा सिन्ड्रोम, जिसमें पीरियड्स नहीं होने पर ही पता चलता है कि वजाइना ही नहीं है

girl came to know that she has born without a vagina

18 साल की उम्र में डॉक्टर के पास गईं। उन्हें लग रहा था कि जरूर उनके शरीर में कोई दिकक्त है क्योंकि उनकी 12 साल की बहन को पीरियड्स शुरू हो गए थे लेकिन अब तक उनके पीरियड्स नहीं हुए थे। डॉक्टर ने MRI कराया और उसके बाद पता चला कि मोट्स मेयर रोकिटैन्स्की कस्टर हॉसर सिंड्रोम (MRKH) से पीड़ित थीं जिसके कारण उनके पास सर्विक्स यूटरस और वजाइनल ओपनिंग नहीं है।MRKH के बार में जब कैली को पता चला तो वह बहुत डर गईं। यह एक रेयर कंडिशन होती है जिसमें सिन्ड्रोम से ग्रसित महिला के पास वजाइना नहीं होती। यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर होता है जिसके लक्षण हर 4500 नवजात लड़कियों में से एक में नजर आते हैं

Comments

Popular posts from this blog

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

पाक की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली, हिजाब पहन करती हैं एक्ट