विधानसभा क्षेत्र मिश्रित में अटल ज्योति योजना के अंतर्गत घटिया किस्म की लगवाई गई 1000 सोलर लाइटें दो मांह के अंदर हो गईं गुल /
मिश्रिख सीतापुर /विधानसभा क्षेत्र मिश्रित में सांसद निधि से अटल ज्योति योजना के अंतर्गत लगवाई गई घटिया किस्म की 1000 सोलर लाइटें बीते दो मांह के अंदर ही गुल हो गई हैं क्षेत्र के लोगों को इन दोष पूर्ण सोलर लाइटों का कोई लाभ नहीं मिल रहा है
निवर्तमान जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने इस फर्म का टेंडर निरस्त कर घटिया सोलर लाइटें लगवाने से साफ इन्कार कर दिया था परन्तु उनका स्थानांतरण होते ही नवागत जिला अधिकारी द्वारा इन घटिया किस्म की सोलर लाइटों को लगवाने का आदेश दे दिया गया जो बीते दो माह के अंदर ही गुल हो गई हैं गौरतलब कि महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि कस्बा मिश्रित में अटल ज्योति योजना के अंतर्गत 80 सोलर लाइटें तथा ब्लाक क्षेत्र मिश्रित में 300 सोलर लाइटों को सांसद निधि से लगवाया गया है
इन सोलर लाइटों को लगे लगभग दो मांह बीत रहे हैं उपरोक्त सोलर लाइटों को जब लगवाया गया था तो रात्रि के दौरान पांच से 6 घंटे तक प्रकाश देती थी परन्तु एक माह बाद इनका प्रकाश कम होता गया अब मात्र 2 से 3 घंटे प्रकाश देने के बाद गुल हो जाती हैं जब लोगों को चोर उचक्कों के डर से प्रकाश की आवश्यकता होती है तब यह लाइटें स्वत: बन्द हो जाती हैं इन सोलर लाइटों में मोटरसाइकिल की सस्ती व छोटी बैट्री का प्रयुक्त होना प्रकाश की क्षमता का प्रमुख कारण बताया जाता है वहीं इन सोलर लाइट में आटोमेटिक सेंसर लगा होने के कारण धूप की रोशनी में बैट्री चार्ज होती है तथा सायं होते ही स्वत: जलने लगती हैं
यहॉ के निवासियों का कहना है कि घटिया क्वालिटी और कम पावर की बैटरी लगी होने के कारण यह लाइटें मात्र बीते दो मांह के अंदर ही प्रकाश देने में असमर्थ साबित हो रही हैं अगर यही हाल रहा तो यह सोलर लाइटें 6 मांह के अंतराल में बिल्कुल प्रकाश देना बंद कर देगी और लोगों के लिए सिर्फ सफेद हाथी ही साबित होगी कस्बा मिश्रित के निवासी आदर्श शुक्ला के मकान के सामने लगी सोलर लाइट के संबंध में बताते हैं कि शाम होते ही लाइट अपने आप जलने तो लगती है लेकिन रात 9 बजे के बाद स्वत: बंद हो जाती है जिससे रात में चोर उचक्कों का भय बना रहता है
यहीं के निवासी अभिषेक मिश्रा का कहना है कि अटल ज्योति योजना के तहत घर के सामने लगवायी गयी सोलर लाइट 5 से 6 घंटे प्रकाश देती थी लेकिन समय के साथ अब मात्र 2 से 3 घंटे ही प्रकाश दे रही है यहीं के निवासी विमल मिश्रा के मकान के सामने लगी सोलर लाइट के संबंध में बताते हैं कि शाम होते ही सोलर लाइट अपने आप जलने तो लगती है परन्तु आठ से नौ वजे रात्रि के बाद जब प्रकाश की आवश्यकता होती है तब स्वत: बंद हो जाती है
जिससे मोहल्ले में चोर उचक्कों का भय बना रहता है यहॉ के मो. सीताकुणड निवासी बाबा विनोद मिश्रा के मकान के सामने लगी सोलर लाइट भी दो से 3 घंटे जलकर स्वत: गुल हो जाती है जिससे इन घटिया क्वालिटी की सोलर लाइटों का लाभ आम जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है इस लिए यहां के सभी निवासियों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए घटिया किस्म की लगवाई गई सोलर लाइटों की जांच कराने तथा फर्म और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है /
Comments
Post a Comment