लखनऊ । मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में अब तक 3,47,792 किसानों से 29.66 लाख मी0 टन धान की खरीद की गयी है जो लक्ष्य का 60 प्रतिशत है धान खरीदते हुए अब तक किसानों को रुपये 4604.24 करोड़ का भुगतान उनके खातों में किया गया है यह जानकारी आयुक्त, खाद्य एवं रसद आलोक कुमार ने आज यहां दी उन्होंने बताया कि क्रय धान के चावल में सम्प्रदान की धीमी प्रगति की शिकायत जनपदों से प्राप्त होने एवं उक्त के कारण धान क्रय प्रभावित होने के दृष्टिगत भारतीय खाद्य निगम एवं कतिपय जिलों के क्रय अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए गये हैं उन्होंने बताया कि जिन जनपदों में सी.एम.आर. उतार की गति धीमी है वहां के जिलाधिकारी अवकाश के दिनों में भी डिपो खुलवाकर सी.एम.आर. उतार की कार्यवाही करायें डिपो पर ट्रकों की अनावश्यक लम्बी लाइनें न लगे धान खरीद के समानुपात में क्रय एजेन्सियों का सी.एम.आर. प्रेषित कराया जाए सी.एम.आर. के एक्नॉलेजमेन्ट नियमतः चावल सम्प्रदान के 48 घन्टे के अन्दर निर्गत हो जाने चाहिए डिपो पर चावल उतार एवं एक्नॉलेजमेन्ट तैयार होने की सूचना क्रय एजेन्सियों को भारतीय खाद्य निगम द्वारा ई-मेल के माध्यम से भेजी जाए भारतीय खाद्य निगम के कर्मियों के हस्ताक्षर, मोहर आदि कतिपय प्रपत्रों पर छूट जा रहे हैं उनकी पुनरावृत्ति न हो इस पर निगम के स्थानीय अधिकारी निर्देशित करें खाद्य आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कतिपय जनपदों में अनावश्यक चावल की गुणवत्ता के नाम पर भारतीय खाद्य निगम द्वारा चावल को अस्वीकृत किये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन्होंने निर्देश दिए हैं कि भारतीय खाद्य निगम के तकनीकी अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी के माध्यम से इसे दिखवाया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि चावल की लाट अनावश्यक रूप से अस्वीकृत न होने पाये यदि निगम के विश्लेषण से क्रय एजेन्सियां सहमत न हों, तो उन्हें संयुक्त विश्लेषण का मौका अवश्य दिया जाए उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि डिपो पर क्रय एजेन्सियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा समय से डिपो खोला जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर कर्मी व श्रमिक समय से उपस्थित हों।
Comments
Post a Comment