शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 53 बकरियों की मौत

                                                            
लखनऊ। यूपी के हाथरस जिला में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर 53 बकरियों की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद इसकी खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। लोग मरी बकरियों के बचाने के प्रयास में भागने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने आनन-फानन में कई बकरियों को पास के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हाथरस जिला के कोतवाली क्षेत्र में सासनी रेलवे स्टेशन स्थित है। बताया जा रहा है कि एक चरवाहा बकरियों के झुंड को लेकर चलाने के लिए जा रहा था। तभी अचानक उधर से 2004 शताब्दी एक्सप्रेस आ गई। शताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार तेज होने की वजह से बकरियों का झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया और इस दौरान 53 बकरियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने कुछ जिंदा बकरियों को निकट के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इतनी बकरियों की मौत के बाद उनके मालिकों का रो-रो कर बुरा हाल है। बकरियों का कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। फिलहाल इस घटना के बाद लोग काफी दहशत में हैं।
लोग ये रखें सावधानी
रेलवे फाटक खुले रहने पर ही पार करें ट्रैक, रेलवे क्रासिंग पार करते समय दाएं-बाएं अवश्य देखें, रेंगती ट्रेन में यात्री न चढ़ें और न ही हड़बड़ाहट में उतरे, फुटओवर ब्रिज ‘पुल’ से इस पार से उस पार जाएं, ट्रेन में सफर करते समय गेट के पास न खड़े हों, मोबाइल में बात करते करते क्रासिंग कतई न पार करें।
3 इंस्पेक्टर सहित 5 विवेचकों के खिलाफ कार्यवाही
लखनऊ। एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर द्वारा उन्हें तथा उनने पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को फर्जी रेप केस में फंसाने के सम्बन्ध में गोमतीनगर थाने में दर्ज मुकदमे की विवेचना में लापरवाही में वहां पूर्व में तैनात रहे 3 इंस्पेक्टर सहित 05 विवेचकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एसपी नार्थ अनुराग वत्स की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने उप निरीक्षक कृष्ण बली सिंह, पूर्व थानाध्यक्ष सैयद मोहम्मद अब्बास तथा इंस्पेक्टर अखिलेश चन्द्र पाण्डेय, राज कुमार सिंह तथा मनोज कुमार मिश्रा पर इस मुकदमे की विवेचना में जानबूझ कर लापरवाही करने के सम्बन्ध में परिनिन्दा प्रविष्टि का नोटिस जारी किया है। एक विवेचक धीरेन्द्र कुमार शुक्ला के बर्खास्तगी के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को