सवारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे डग्गामार वाहन
-मानक से अतिरिक्त ठूंस ठूंस कर जानवरों की तरह भरी जाती है सवारियां, जिम्मेदार मौन
सीतापुर। शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी डग्गामार वाहनांें पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। डग्गामार वाहन चालक सवारियों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैै। इतना ही नहीं इन डग्गामार वाहन चालकों द्वारा ठूंस ठूंस कर सवारियां भरी जाती है, चालक सवारियों को जानवरों की तरह से भरते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसवां महमूदाबाद रोड पर टैम्पो व जीप चालक गाड़ी के अंदर भूसे की तरह ठूंस ठंूस कर सवारियां भरने के बाद पीछे भी चार छह लटकाकर चल रही हैं लेकिन तीन सवारियां बैठाकर जाने वाले दो पहिया वाहनों का तुरंत चालान काटने वाली पुलिस इन्हें देखकर आंख मूंद लेती हैं। जिसका फायदा उठाकर यह टेम्पो जीप चालक खूब बाहर भी सवांरियां लटकाकर चल रहे हैं। जबकि सड़कों पर बराबर हादसे होते हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment