युवाओं ने जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ें बांटकर मनाया नव वर्ष

                                                       
सीतापुर। युवाओं ने कंपकंपाती ठंड में जरूरतमंद गरीबों के बीच गर्म कपड़े बांटकर ऐसे मिशाल कायम किया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। लाभान्वित होने वालों में बच्चे बच्चियां, पुरुष व महिलाएं शामिल हैै। रामकोट कस्बे के विभिन्न चैक चैराहों पर घूम घूमकर वैसे लोगों को गर्म कपड़े दिए गए जिसे इसकी असली जरूरत थी। सैकड़ों लोगों के बीच गर्म कपड़ा वितरित किया गया। स्थानीय निवासी ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहाँ इस भीषण ठंड में हम लोग न ठीक से जी रहे न मर पा रहे।

 गरीबी का आलम यह है कि तन को गर्म कपड़े से भी ढक नहीं पा रहे। वहीं महिला ने कहा ऐसे प्रतिकूल समय में आप सभी युवाओं ने आकर जो गर्म कपड़े देने का काम किया है वह हम सभी के लिए सुकून दायक है। अब ठंड से हमसब भी राहत पा सकेंगे। स्प्रेड हैपीनेस ग्रुप नाम से सदैव कुछ न कुछ जरूरतमंदों की मदद करने वाले सयोजक याथार्थ शुक्ला ने बताया कि इस ठंड में लोगों की वेदना संवेदना देखकर करने को तो बहुत कुछ मन करता लेकिन जितना हम युवाओं से हो पाता है हम सभी बिना किसी संकोच, भेदभाव का करते हैं। इस दौरान कय्यूम सिद्दीकी, दिव्यांश शुक्ला, सत्यम शुक्ला, मन्नत मल्होत्रा, किसले अग्निहोत्री, इसन्त शुक्ला, दिग्विजय सिंह, देवेश सिंह, कृष्णा अग्रवाल, विशाल भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को