तापसी से सवाल-न्यू ईयर पर चलाने थे पटाखे तो दिवाली पर क्यों रोका? इस तरह हुईं ट्रोल

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. उनके
 न्यू मनाने के तरीके पर सवाल खड़े किए गए हैं.
दरअसल, तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे अपनी एक दोस्त के
 साथ थी. उनके पीछे आतिशबाजी होती दिख रही थी. इस फोटो आधार बनाकर यूजर्स ने
उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Will make sure every moment in 2018 will shine as bright as this picture !   pic.twitter.com/EOGNB5fg1d
तापसी तुम फिल्म इंडस्ट्री वालों को हिन्दूओं से ही दुश्मनी है क्या? दिवाली पर पटाखे न फोड़ो न्यू ईयर पर धुआं..........
Will make sure every moment in 2018 will shine as bright as this picture !   pic.twitter.com/EOGNB5fg1d
ये दोगलापन Bollywood वाले सिखते कहाँ से हैं ,कभी  पर भी अपना प्रवचन दीजिये ! pic.twitter.com/7mydpjxHKE

View image on TwitterView image on Twitter
Will make sure every moment in 2018 will shine as bright as this picture !   pic.twitter.com/EOGNB5fg1d
👉Diwali Crackers Cause Pollution, New Year Crackers Give Oxygen And Purifies Air
👉Diwali Crackers Cause "Bronchitis", New Year Crackers Are So "Exciting"
👉 Crackers Are Communal, New Year Crackers Are Secular
Will make sure every moment in 2018 will shine as bright as this picture !   pic.twitter.com/EOGNB5fg1d
Beauty of social media,it catches lies and hypocrite people.
तापसी को वह वक्त याद दिलाया गया, जब उन्होंने दिवाली पर पटाखे न चलाने की
अपील की थी. एक यूजर ने कहा है कि तापसी डबल स्टैंडर्ड अपना रही हैं. दिवाली पर
 उन्होंने पटाखे चलाने से रोका था और न्यू ईयर पर चला रही हैं. एक यूजर ने कहा है
कि क्या ये पटाखे उन्हें ऑक्सीजन दे रहे हैं. हद तब हुई, जब एक यूजर ने लिखा कि '
तापसी कुछ तोशर्म करो , आखिर तुम भी एक हिन्दू हो, दिवाली में तुम्हे पटाखे
जलाने से दिक्कत होती है, पर न्यू इयर में तुम खुद पटाखे जलाती हो, शेम ऑन यू.
बता दें कि दिवाली के मौके पर पर्यावरण की चिंता करते हुए कुछ सेलेब्रिटीज ने
 आतिशबाजी न करने की अपील की थी. इनमें तापसी भी शामिल थीं. यह पहली
 बार नहीं है, जब तापसी ट्रोल हुई हैं, वे पहले भी ट्रोलिंग का शिकार हुई. लेकिन वे
ट्रोलर्स को करारा जवाब देने से भी नहीं चूकीं.
पिछले दिनों तापसी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लू बिकनी फोटो शेयर की थी
, जिसके बाद से लोगों ले उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया लेकिन तापसी ने भी उन्हें
 ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई.

तापसी ने जो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं वो इस गाने के लुक
की थी. फोटो शेयर करते ही लोगों ने तापसी के बोल्ड अवतार पर नेगेटिव कमेंट्स
ट्विटर पर एक यूजर तापसी के के इस लुक करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने ट्वीट
 करते हुए लिखा कि कम से कम सोशल मीडिया पर ऐसी गंदी पिक मत अपलोड करें,
 गंदी-गंदी मूवी बना के देश की यंग पीढ़ी को तो बर्बाद कर ही रही हैं आपलोग. इसका
 जवाब देते हुए तापसी ने कहा कि गंदी, हां मुझे पता है कि मुझे खुद से रेत साफ कर
लेनी चाहिए थी. मैं आगे से इस बात का ध्यान रखूंगी.

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को