प्रसून गुप्ता बने सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
-सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न
सीतापुर। सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग कर पदाधिकारियों का चयन किया।
वाणिज्यकर विभाग के सभागार में आयोजित हुए चुनाव के बाद अध्यक्ष पद पर प्रसून गुप्ता निर्वाचित हुए, जबकि सचिव अमित राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद आजाद, कोषाध्यक्ष अरविन्द अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तथा संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम ने विजय हासिल की। नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं को फूल-माला पहनाकर उनको बधाई दी गई।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शशांक गुप्ता, जितेन्द्र बाजपेयी, उमाशंकर गुप्ता, संदीप गुप्ता, अश्वनी पाण्डेय, राजेश मिश्रा, मोहम्मद ताज, राजेन्द्र कुमार बाजपेयी, नलिनी रंजन सक्सेना, अनुराग मिश्रा समेत काफी संख्या में सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment