जिला अधिकारी के निर्देशन में तहसील समांधान दिवस का आयोजन
मिश्रित सीतापुर/ स्थानीय तहसील में आज जिला अधिकारी के निर्देशन में तहसील समांधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता यहां क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने की इस संपूर्ण समांधान दिवस में सभी विभागों से कुल 212 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 8 सिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया वहीं सम्पूर्ण समांधान दिवस के बाद तहसील क्षेत्र के गरीब निराश्रित लोगों को पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाने हेतु क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव व्दारा 350 लोगों को कम्बलों का बितरण किया
इस मौके पर जिलाधिकारी डा. सारिका मोहन , पुलिस अधीक्षक , आनंद कुलकर्णी ,मुख्यविकास अधिकारी ,परियोजना निदेशक, जिलाआपूर्ति अधिकारी, उपजिला अधिकारी सुश्री शेरी तहसीलदार चंद्रभानराम , पुलिस क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह , खण्डविकास अधिकारी ,सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे /
Comments
Post a Comment