चोरी हुई दुनिया की सबसे महंगी VODKA की बोतल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

चोरी हुई दुनिया की सबसे महंगी VODKA की बोतल, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

\डेनमार्क के कोपाहेगन शहर के एक बार में दुनिया की सबसे महंगी वोदका की बोतल चोरी हो गई है. जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. RT.com की खबर के मताबिक मंगलवार रात सोने और चांदी से बनी इस बोतल को Vesterbro के कैफे 33 से चोरी हुई. The Local के मुताबिक, इस वोदका की बोतल को 3 किलो सोने और 3 किलो चांदी से बनाया गया है और 1912 मॉन्टे कार्लो रैली कार के लेदर स्ट्रैप लगे हैं. यही नहीं, इस बोतल का इस्तेमाल टीवी सीरीज 'हाउस ऑफ कार्ड्स' में भी हो चुकी है.RT.com को बार के मालिक इंगबर्ग ने कहा कि एक शख्स म्यूजियम में घुसने में कामयाब रहा जब म्यूजियम बंद था. वो दीवार फांदकर यहां पहुंचा था. फेसबुक पर वोदका म्यूजियम ने फोटो रिलीज किए हैं. जिसमें चेहरे पर मुखोटा लगाए एक शख्स चोरी करता नजर आ रहा है.
बार के मालिक ने कहा- ''मैं काफी उदास हूं, वो बोतल बाकी शराब में सबसे बेहतरीन शराब थी. मेरे पास 1200 शराब की बोतल हैं. उनमें सबसे स्पेशल बोतल थी वो.'' 
TV2 Lorry से कोपाहेगन पुलिस ने कहा है कि उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को