Posts

Showing posts from February, 2018

चीनी मिल कर्मी के कमरे का ताला तोड़कर नकदी, गैस सिलेंडर व बर्तन बटोर ले गए अज्ञात चोर

रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित कस्बे की घटना किराए के कमरे में रह रहा था चीनी मिल कर्मी मिल में रात्रि कालीन शिफ्ट ड्यूटी कर सुबह लौटा तो कमरे का ताला टूटा मिला पीड़ित कर्मी ने दी थाने में तहरीर कस्बा इंचार्ज ने मौका मुआयना कर शुरू की पड़ताल  रामकोट। थाना क्षेत्र में स्थित स्थानीय कस्बा में रह रहे एक चीनी मिल कर्मी के कमरे का ताला तोड़कर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने नकदी, गैस सिलेंडर व बर्तन सहित करीब दस हजार मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। रात्रिकालीन चीनी मिल में शिफ्ट ड्यूटी करके सुबह जब अपने कमरे पर कर्मी लौटा तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित कर्मी ने इसकी तहरीर थाने में दी। चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर तहकीकात शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से हापुड़ जनपद के निवासी विनोद कुमार पुत्र अतर सिंह वर्तमान में जवाहरपुर चीनी मिल में कार्यरत हैं। विनोद रामकोट कस्बे में योगेश त्रिवेदी पुत्र नवल किशोर के मकान में किराए पर रहते हैं। प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात चीनी मिल में विनोद कुमार कमरे में ताला जड़कर रात्रिकालीन शिफ्ट की ड्यूटी करने चले गए। बुधवार की

मैं नरेंद्र मोदी की पत्नी, मुझे मेरा हक चाहिए : एनडीटीवी से जसोदाबेन

आरटीआई दाखिल करके अपनी सुरक्षा का ब्योरा मांगने वाली जसोदाबेन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी होने के नाते, जो सुविधाएं उन्हें मिलनी चाहिए, वह अब तक नहीं मिली हैं। जसोदा बेन ने एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में कहा कि उनको कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है। जसोदाबेन ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि सिक्योरिटी तो सारी है, हम स्कूटर पर या रिक्शा पर, या पैदल जाते हैं और सिक्योरिटी वाले पीछे गाड़ी से आते हैं। सरकारी मदद मिलती है तो क्या परेशानी। सब सुविधाएं चाहिए, मैं उनकी पत्नी हूं, हक नहीं मिला, हक मिलना चाहिए। जसोदाबेन ने कहा कि पेंशन के 15 हजार मिलते हैं, सुविधाएं नहीं मिली। सरकारी मदद मिलेगी तो अच्छा है। मुझे न्याय भी मिलना चाहिए। वो अच्छे काम करते रहें, मैं यही प्रार्थना करती हूं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने सरकार की ओर से उन्हें दिए जा रहे सुरक्षा कवर का विवरण मांगते हुए एक आरटीआई आवेदन दायर किया है। उल्लेखनीय है कि इस साल मई में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद से ही जसोदाबेन को चौबीसों घंटे सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। ग

आईआईटी मद्रास में संस्कृत में अभिवादन गीत गाने को लेकर हुआ विवाद

Image
भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) मद्रास में एक कार्यक्रम के दौरान संस्कृत में अभिवादन गीत गाने को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों की मांग थी कि छात्र संस्कृत भाषा की जगह तमिल भाषा में अभिवादन गीत गाया जाए. गौरतलब है कि इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन भी मौजूद थे. दोनों आईआईटी मद्रास के पास स्थापित होने जा रहे राष्ट्रीय बंदरगाह, जलमार्ग एवं तट प्रौद्योगिकी केंद्र (एनटीसीपीडब्ल्यूसी) के शिलान्यास के अवसर पर यहां पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान आईआईटी-मद्रास के निदेशक भास्कर राममूर्ति भी मौजूद थे. राममूर्ति ने कहा कि संस्थान छात्रों को कोई निर्देश जारी नहीं करता कि कोई विशेष गीत ही गाया जाए. उन्होंने कहा कि हम छात्रों को कोई विशेष निर्देश नहीं जारी करते. वे खुद अभिवादन गान चुनते हैं और ऐसे मौकों पर गाते हैं. वहीं एमडीएमके प्रमुख वाइको ने संस्कृत भाषा में गीत गाने की निंदा की और कहा कि कार्यक्रम में इसे थोपा जाना स्वीकार नहीं है. उन्होंने इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई कर

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी, चुनावों का 'व्यापम' से कनेक्शन!

Image
मध्यप्रदेश चुनावों का व्यापम कनेक्शन.! आप चौंक रहे होंगे कि आखिर परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का चुनावों से क्या लेना देना.. लेकिन हकीकत में यह संस्था  मध्यप्रदेश में चुनावों से पहले सरकारी वादों की एजेंसी बनती दिख रही है. इसकी तस्दीक खुद परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था की वेबसाइट से निकाले गए आंकड़ों से होती है.       मध्यप्रदेश में 2013 में विधानसभा चुनाव हुए. उस साल व्यापम ने 16 भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन उसके बाद के सालों में ये आंकड़ा कभी दुहराया नहीं गया. 2014 में सिर्फ 5 भर्तियों के लिए परीक्षा हुई, 2015 में 12, साल 2016 में 9 पदों के लिए. वर्ष  2017 में आंकड़ा बढ़ा और 14 भर्तियों का हो गया. यानी चुनावी साल से पहले भर्ती प्रक्रिया फिर बढ़ी. हर साल फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती गई, लेकिन पद घटते गए. नाराज युवाओं ने प्रदेश में बेरोजगार सेना तक बना ली. एक अनुमान के मुताबिक राज्य में हर छठवें घर में एक युवा बेरोजगार है और हर सातवें घर में एक शिक्षित युवा बेरोजगार बैठा है. सरकारी आंकड़े कहते हैं कि मध्यप्रदेश में लगभग एक करोड़ 41 लाख युवा हैं. पिछले

तैयार हो रहा है ऐसा स्पेस सूट जो अंतरिक्ष यात्रियों में रोकेगा डिप्रेशन...

Image
वैज्ञानिक ऐसे  स्पेस सूट  विकसित कर रहे हैं जो अंतरिक्ष यात्रियों में अवसाद के लक्षणों पर नजर रख सकते हैं और अंतरिक्षयान के माहौल को सुधारने के लिए समय के साथ-साथ प्रतिक्रिया देने के अलावा उसमें मौजूद लोगों के मिजाज को भी दुरुस्त करेंगे. अमेरिका की फ्लोरिडा पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक अंतरिक्ष की यात्रा के दौरान अवसाद होना एक बड़ी समस्या है क्योंकि अपर्याप्त व्यायाम, बहुत देर तक रोशनी के संपर्क में रहने और नींद की कमी जैसे कई कारणों से अंतरिक्षयात्री बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं. स्मार्ट सेंसरी स्किन (एस थ्री) कहलाने वाली यह तकनीक वायरलेस सेंसर के जरिए अंतरिक्षयात्रियों में भावनात्मक व शारीरिक कमियों का पता लगाएगी. ये सेंसर फिर 'माहौल' में सुधार करने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया भेजेंगे और प्रत्येक यात्री की जरूरत के हिसाब से वातावरण को अनुकूल बनाया जाएगा. इन सुधारों में तापमान, रोशनी से संपर्क, रोशनी के रंग और ऑक्सीजन के स्तर में बदलाव शामिल हैं. फ्लोरिडा पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अर्मन सार्गोलजेई ने कहा, “मिशन के दौरान अंतरिक्षयात्रियों का म

BJP नेता ने इस शख्स को मुर्गा बनाकर बनाया वीडियो, बेटी ने देखते ही खा लिया जहर

Image
  मध्यप्रदेश में जबलपुर के एक बीजेपी नेता पर एक शख्स को प्रताड़ित कर उसका वीडियो वायरल करने का आरोप है. कथित तौर पर ये वीडियो जब पीड़ित की बेटी ने देखा तो उसने ज़हर पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की. आरोप है कि जबलपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शफीक हीरा ने अपने पैसे वसूल करने के लिए एक शख्स के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पीड़ित की बेटी को कॉलेज में उसके साथियों ने ये वीडियो दिखाया जिससे वो इतनी आहत हुई कि घर आकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की मां ने बताया कुछ लोग मेरे पति को लेकर गये पता नहीं उनके साथ क्या मारपीट की और उसका वीडियो वायरल कर दिया. मेरी बेटी ने व्हॉट्सऐप पर उसे देखा और ज़हर पी लिया. अगर हम 10-15 मिनट पहले नहीं लाते तो उसकी मौत हो सकती थी. हम चाहते हैं कि पुलिस उन लड़कों को गिरफ्तार कर उनके ख़िलाफ सख्त कार्रवाई करे.  मेरे पति ने मुझे बताया कि उन्हें 2-3 घंटे तक उन्हें बंद रखा अगर उन्होंने कुछ किया तो उसे वायरल नहीं करना चाहिये था. पुलिस ने जबलपुर क

मध्य प्रदेश : शराबी ने सांप को काटा, उसके बाद युवक की मौत हुई या सांप की आप खुद पढ़ें

Image
  सांप के काटने से इंसानों के मरने की बात अब बीते जमाने की बात होने हो गई है. क्योंकि अब सांप से इंसानों को नहीं, बल्कि इंसानों से सापं को डर लगने लगा है. जी हां, आपने शायद ही इससे पहले कभी सुना होगा कि किसी इंसान के काटने से सांप को मौत हुई हो, मगर यह बिल्कुल सच है. क्योंकि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के पचेर गांव में शुक्रवार की शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने एक सांप को दबोच लिया और उसे काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाद में शराबी युवक भी बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसके बहाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर आज अस्पताल ने उस युवक को डिस्चार्ज कर दिया. जिला अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ राघवेंद्र यादव ने बताया कि युवक कल्याण जालिम सिंह कुशवाह (34) ने शुक्रवार को अपने खेत पर शराब पी, तभी वहां एक जहरीला सांप निकला. सांप को देखते ही वह बौखला गया और उसने झपट्टा मार सांप को दबोच लिया और उसे काट लिया. युवक के काटने के तुंरत बाद ही सांप ने दम तोड़ दिया. डॉ यादव ने बताया कि सांप का जहर जैविक प्रोटीन होता है. बॉडी में इंजेक्ट होने और खून में मिलने

Sridevi के करीब आने के लिए सब कुछ कर गुजरने को तैयार थे बोनी कपूर, छोड़ा था पहली पत्नी का साथ

Image
  श्रीदेवी  ने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘मि. इंडिया’ बोनी कपूर के साथ दी है, और इस फिल्म के साथ ही बोनी कपूर के मन में उनके लिए इमोशंस जागे और ये 1996 में जाकर रिश्ते में तब्दील हो गई. दोनों ने 1996 में शादी कर ली थी. बोनी कपूर पहले से शादीशुदा और दो बच्चों (अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर) के पिता थे. बता दें, श्रीदेवी और बोनी की लव-स्टोरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित अफेयर्स में गिनी जाती है. साल 1984 में बोनी कपूर की पहली मुलाकात  श्रीदेवी  से तब हुई थी, जब वह उन्हें ‘मि. इंडिया’ में अनिल कपूर के अपॉजिट साइन करना चाहते थे. बताया जाता है कि बोनी कपूर को श्रीदेवी से उसी समय इश्क हो गया था. बोनी कपूर ने अपनी उम्र से 8 साल छोटी श्रीदेवी को 1993 में प्रपोज किया था. फिल्म ‘मि. इंडिया’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है. कहा जाता है कि बोनी कपूर ‘मि. इंडिया’ में श्रीदेवी को कास्ट करना चाहते थे और इसलिए श्रीदेवी की मम्मी से मिलने गए थे. श्रीदेवी की मम्मी ने इसके लिए 10 लाख रुपये की फीस की बात कही थी, लेकिन बोनी कपूर ने श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए 11 लाख रुपये दिए. बोनी कपूर ने कई जगह कहा

जिस गम से गुजरे थे अर्जुन कपूर, अब जाह्नवी को भी सहना पड़ेगा वही दर्द

Image
54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री  श्रीदेवी  का निधन हो गया है. रविवार दोपहर उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई लाया जाएगा. आज शाम उनका अंतिम संस्कार किए जाने की संभावना जताई जा रही है. मालूम हो कि भतीजे और अभिनेता मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए  श्रीदेवी  पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ पिछले दिनों  दुबई  गई थीं. उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी डेब्यू फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से कजिन भाई की शादी में शामिल नहीं हो पाई थीं. 21 वर्षीय जाह्ननी धर्मा प्रोडक्शन्स की आगामी फिल्म 'धड़क' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हैं. मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक 'धड़क' में उनकी जोड़ी शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ जमने वाली है. पिछले कई महीनों से जाह्नवी लगातार फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. शशांक खेतन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म आगामी 6 जुलाई को रिलीज होगी. लेकिन बेटी की डेब्यू फिल्म देखने के 5 महीने पहले ही श्रीदेवी ने दुनिया से अलविदा कह दिया. बेशक जाह्नवी को इस बात का जिंदगीभर मल

पहली नौकरी लगी है? इसी महीने से पैसा बचाना शुरू कर दें, जानें क्यों... : 4 जरूरी बातें

Image
हमने सुना है कि एक रुपया बचाया हुआ एक रुपया कमाए हुए पैसे के बराबर होता है. ऐसे में सोचिए यदि आपने एक महीने में 2 हजार रुपये बचा लिए तो वह वक्त-जरूरत पर आपके लिए 2 हजार रुपये की 'कमाई' के तौर पर काम आएंगे. अच्छा होगा कि पहली नौकरी से ही  पैसा बचाने और निवेश करने  की आदत डाल ली जाए. जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना ज्यादा नफे में रहेंगे. आइए जानें, नौजवानों को निवेश क्यों जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए और इस राह में क्या रोड़े हैं... सेविंग अकाउंट में रखे हुए पैसे को निवेश मानते हैं नौजवान. ऐसे में एक बात बता दें कि लेजीनेस को हटा दें केवल साढ़े तीन फीसदी ब्याज मिलता है जोकि अपेक्षाकृत काफी कम है. और आपके पैसे को बैंक कहीं न कहीं निवेश करके कमा रहा होता है. अच्छा होगा कि आप आलस त्यागकर इसका खुद से कहीं निवेश करें. अगर आप इक्विटी मार्केट नहीं समझते हैं तो परेशान न हों और न ही डरें. आपको प्लेन चलाना नहीं आता लेकिन आप इस पर यात्रा करके समय बचाकर कहीं पहुंच जाते हैं. बेसिक इंफोर्मेशन इंटरनेट से ले सकते हैं. किसी प्रफेशनल से हेल्प ले सकते हैं. शर्माएं नहीं क्योंकि अगर आप शेयर बा

आने वाले समय में ब्याज दरें बढ़ा सकता है रिजर्व बैंक: मॉर्गन स्टेनली

Image
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) आगे चलकर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है. मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है. रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि ब्याज दरों में वृद्धि तत्काल नहीं होगी, क्योंकि अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार अपनी शुरुआती चरण में है. वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी ने कहा कि मुद्रास्फीति के रुख से यह तय होगा कि केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कब बढ़ोतरी करता है. मॉर्गन स्टेनली के शोध नोट में कहा गया है कि एमपीसी के बयान और बैठक के ब्योरे को देखने के बाद पता चलता है कि एमपीसी का अगला कदम ब्याज दरों में वृद्धि का होगा. हालांकि, यह तुरंत नहीं होगा. एमपीसी की बैठक के ब्योरे के अनुसार, कई कारक मुद्रास्फीति के ऊपर की ओर जाने का दबाव बनाएंगे. 

एक और बैंकिंग स्‍कैम आया सामने, CBI की FIR में 11 आरोपियों में कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद का भी नाम

Image
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और रोटोमैक के बाद एक और बड़ा घोटाला सामने आया है. ताज़ा घोटाला देश की सबसे बड़ी चीनी मिलों में से एक हापुड़ की सिम्भाऔली शुगर्स लिमिटेड से जुड़ा है. सीबीआई ने हापुड़ की एक शुगर मिल और उसके अधिकारियों के खिलाफ करीब 110 (109.08cr) करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस कर्ज किया है. सीबीआई की एफआईआर में सिंभावली शुगर मिल- हापुड़, गुरमीत सिंह मान- चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, गुरपाल सिंह- डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर,  जीएससी- सीईओ, संजय टपरिया- सीएफओ, गुरसिमरन कौर मान- एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- कमर्शियल, 5 नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और अन्य के  खिलाफ केस दर्ज किया है.  सीबीआई ने ये मुकदमा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शिकायत पर दर्ज किया है. सीबीआई की एफआईआर में कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद गुरपाल सिंह का नाम भी है.  क्‍या है आरोप आरोप है कि चीनी मिल ने 2012 में 5700 गन्ना किसानों को पैसे देने के नाम पर ओरिएंटल बैंक से 150 करोड़ रुपये का लोन लिया, लेकिन इस पैसे को किसानों को देने की बज़ाय निजी इस्तेमाल में ख़र्च किया. फिर मार्च 2015 मे

शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे मजबूत

Image
 घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के बीच निर्यातकों एवं बैंकों की डॉलर बिकवाली से आंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे मजबूत होकर 64.67 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम रहने तथा घरेलू शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बढ़त में रहने से भी रुपये को समर्थन मिला है. शुक्रवार को रुपया 31 पैसे मजबूत होकर 64.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. अमेरिका में फेडरल रिजर्व की टिप्पणी से इस साल अधिक आक्रामक ब्याज दर वृद्धि की आशंका मजबूत होने से डॉलर शुक्रवार को लुढ़क गया था. इस बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 133.78 अंक मजबूत होकर 34,275.93 अंक पर रहा.

खाली पेट क्‍यों खाना चाहिए लहसुन? ये हैं 7 कारण

Image
आमतौर पर हम लहसुन का इस्‍तेमाल खाने में तड़का लगाने या ग्रेवी बनाने के लिए करते हैं. लहसुन किसी भी बेजान सब्‍जी के स्‍वाद को जानदार बना देता है. लेकिन लहसुन में ऐसे गुणकारी तत्‍व मौजूद होते हैं जो आपको कई बीमारियों से दूर रखते हैं. लहसुन एक वंडर फूड है. आयुर्वेद में तो लहसुन को औषध‍ि माना गया है. हालांकि आपको किसी न किसी रूप में लहसुन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. लेकिन सुबह-सवेरे खाली पेट लहसुन खाने से आपको सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. यहां पर हम आपको इन्‍हीं फायदों के बारे में बता रहे हैं:  1. दिल रहेगा सेहतमंद लहसुन दिल से संबंधित समस्याओं को भी दूर करता है. लहसुन खाने से खून का जमाव नहीं होता है और हार्ट अटैक होने का खतरा कम हो जाता है. लहसुन और शहद के मिश्रण को खाने से दिल तक जाने वाली धमनियों में जमा वसा निकल जाता है, जिससे ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक तरह दिल तक पहुंचता है.   . हाई बीपी से छुटकारा लहसुन खाने से हाई बीपी में आराम मिलता है. दरअसल, लहसुन ब्‍लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करने में काफी मददगार है. हाई बीपी की समस्‍या से जूझ रहे लोगों को रोजाना लहसुन खाने की सलाह दी जाती है. 

श्रीदेवी के निधन से ठीक पहले अमिताभ बच्चन को होने लगी थी घबराहट, किया ये ट्वीट..

Image
भारतीय फिल्म जगत की चर्चित और दिग्गज अभिनेत्री  श्रीदेवी  का शनिवार रात 11 बजे (दुबई का समय) दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हुआ. श्रीदेवी के निधन की खबर सुनते ही पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. श्रीदेवी के निधन की खबरें प्रसारित होने से कुछ वक्त पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा था, "ना जाने क्यों, अजीब सी घबराहट हो रही है." बिग बी का यह ट्वीट पढ़ ऐसा लगता है कि मानो उन्हें पहले ही किसी अनहोनी का अहसास हो गया हो! मालूम हो कि,  श्रीदेवी  पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई में एक  शादी समारोह  में हिस्सा लेने गई थी और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने के बाद  श्रीदेवी  अपनी होटल के बाथरूम में गिरी थीं. एमिरेट्स टावर में रात 11 बजे दिल का दौरा पड़ने के बाद श्रीदेवी को दुबई के राशिद हॉस्पिटल ले जाया गया था. जहां उन्हें मृत घोषित किया. दक्षिण फिल्मों के स्टार रजनीकांत, कमल हासन, आमिर खान से लेकर अनुमप खेर, हेमा मालिनी, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित नेने और फरहान अख्तर, वरुण धवन सहित तमाम हस्ति

जब श्रीदेवी और जया प्रदा को राजेश खन्ना ने कर दिया था एक ही कमरे में बंद, और फिर...

Image
  श्रीदेवी  आज हमारे बीच नहीं हैं. दुबई में उनका दुखद  निधन  हो गया है. बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार ने अपने डांस, एक्टिंग और चुलबुलेपन की वजह से खास जगह बनाई. यही वजह थी कि जब उन्होंने 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ की साथ दोबारा बॉलीवुड में दस्तक दी तो कामयाबी ने उनके कदम चूमे. लेकिन बॉलीवुड में हमेशा दो मेल और फीमेल सुपरस्टार के बीच तनातनी की खबरें सुर्खियों में रहती है. ऐसा ही कुछ 1980 के दशक में  श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच भी हुआ करता था. दोनों हमउम्र थीं और टॉप हीरोइनें भी थीं. ऐसे में कंपीटिशन की भावना तो आ ही जाती है. लेकिन कहा जाता है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था. दोनों सार्वजनिक तौर पर भी एक दूसरे से कन्नी काटना पसंद कर थीं. लेकिन ‘मकसद’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ.   1984 में रिलीज हुई इस फिल्म में श्रीदेवी और जया प्रदा लीड में थीं. उनके साथ राजेश खन्ना और जीतेंद्र थे. बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही थी. एक दिन राजेश खन्ना और जीतेंद्र ने दोनों को एक साथ एक मेकअप रूम में बंद कर दिया. उन्हें लगा कि दोनों के बीच सुलह हो जाएगी. लेकि

देवर संजय कपूर बोले-श्रीदेवी को नहीं थी दिल की कोई बीमारी

Image
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार रात निधन हो गया. वह 54 साल की थीं. उनका निधन दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हो गया. उनके आकस्मिक निधन से पूरा देश स्तब्ध है. श्रीदेवी के देवर और फिल्म अभिनेता संजय कपूर ने कहा कि श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से पूरा परिवार स्तब्ध है. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी को इससे पहले दिल में कभी शिकायत नहीं हुई.  रविवार सुबह दुबई पहुंचे संजय कपूर ने 'खलीज टाइम्स' से कहा कि घटना के समय वह होटल के कमरे में थीं. उन्होंने कहा, 'हम स्तब्ध हैं. इससे पहले उन्हें कभी दिल में समस्या नहीं हुई.' अभिनेत्री सोनम कपूर के रिश्ते के भाई मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं. बॉलीवुड में पदार्पण करने जा रही उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उस समय मुंबई में थीं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर दुबई से विशेष विमान से रविवार रात में मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. चार वर्ष की आयु में बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना

दुबई के होटल में श्रीदेवी के आखिरी लम्हों में हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकर हो जाएंगे इमोशनल

Image
श्रीदेवी दुबई के जुमेरा एमिरेट्स होटल के कमरे में थीं.  श्रीदेवी  पति बोनी कपूर के साथ डिनर पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं. उसी समय वह मनहूस घड़ी आई और उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसने उनकी जान ले ली. इस बात की जानकारी खलीज टाइम्स ने परिवार के सूत्रों के हवाले से दी है. रिपोर्टों के मुताबिक, बोनी कपूर मुंबई आने के लिए दुबई छोड़ चुके थे लेकिन वे श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए शनिवार को लौट आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने श्रीदेवी को कथित तौर पर शाम साढ़े पांच बजे जगाया था और उन्होंने कुछ देर बात भी की थी. फिर बोनी कपूर ने उनसे डिनर के लिए कहा. श्रीदेवी तैयार होने के लिए वॉशरू में गईं. लेकिन जब वे कुछ समय के लिए वॉशरूम से बाहर नहीं आईं तो बोनी कपूर ने दरवाजे पर दस्तक दी. लेकिन काफी देर खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला और अंदार से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो बोनी कपूर ने ताकत लगाकर दरवाजा खोलने की कोशिश की और वो खुल भी गया. बोनी ने अंदर देखा कि श्रीदेवी निष्प्राण बाथ टब में पड़ी थीं और वह पानी से भरा हुआ था. यह सारी जानकारी खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में दी गई है.  सूत्रों के हवाले स

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के बाद इस हॉट सुपरस्टार का भी शादी को मन ललचाया

Image
इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, और इसमें क्रिकेटर और फिल्म इंडस्ट्री का नाता और गहरा होता जा रहा है. कुछ दिन पहले क्रिकेटर जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे विवाह बंधन में बंधे थे. 11 दिसंबर को क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक दूसरे को जीनवसाथी बना लिया. उनसे पहले टीवी की सुपरस्टार कॉमेडियन भारती सिंह ने भी सात फेरे ले लिए थे. अब ताजा खबर  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से है, जहां की रानी चटर्जी  भी जल्द ही परिणय सूत्र में बंध सकती हैं. इस बार ये खबर पर्दे की नहीं,बल्कि रियल लाइफ से है. रानी ने भी शादी का लड्डू खाने का मन बना लिया है. लांकि रानी ने अभी तक इसकी कोई ऑफिशल एनाउंसमेंट नहीं की है , लेकिन रानी के करीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि रानी जल्दी ही अपने हमसफर के साथ वैवाहिक जीवन में कदम रखेंगी. इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. बता दें कि हाल ही में रानी ने एक इवेंट के दौरान कहा था कि जब उनको मिस्टर परफेक्ट मिलेगा, तब वे शादी कर लेंगी. अब जब उनको उनका मिस्टर परफेक्ट मिल गया है, इसलिए वे नए जीवन की शुरुआत की तैयारियों में लग गईं हैं. रानी चटर्जी

शराब के नशे में बिगड़ा संतुलन, बाथटब में डूबकर हुई मौत

Image
श्रीदेवी की दुबई में 24 फरवरी को हुई मौत के रहस्य पर से पर्दा उठा गया है. अभी तक कहा जा रहा था कि बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी. लेकिन एएनआई पर जारी  श्रीदेवी  की फॉरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत 'दुर्घटनावश डूबने' से हुई थी. यही नहीं फॉरेंसिक रिपोर्ट में श्रीदेवी के शरीर में एल्कोहल भी पाया गया है. यूएई के गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से एएनआई ने यह जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है कि शराब के नशे में श्रीदेवी का संतुलन बिगड़ गया और वे बाथटब में गिर गईं. जिस वजह से डूबने से उनकी मौत हो गई. इस तरह से उन कयासों पर विराम लग गया है जिनमें उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही थी. हालांकि खलीज टाइम्स के हवाले से कहा गया था कि श्रीदेवी दुबई के जुमेरा एमिरेट्स होटल के कमरे में थीं और पति बोनी कपूर के साथ डिनर पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं. उसी समय वह मनहूस घड़ी आई जिसने उनकी जान ले ली. रिपोर्टों के मुताबिक, बोनी कपूर मुंबई आने के लिए दुबई छोड़ चुके थे लेकिन वे श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए शनिवार को लौट आए थे. रिपोर्

Sridevi के निधन पर राम गोपाल वर्मा को आया गुस्सा, उनको लेकर कह दी ऐसी बात.

Image
54 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री  श्रीदेवी  का शनिवार रात आकस्मिक निधन से फिल्म उद्योग ही नहीं पूरा देश स्तब्ध है. फिल्मकार राम गोपाल वर्मा श्रीदेवी के निधन से सकते में हैं और उन्होंने इसे लेकर भगवान को कोसा है.  श्रीदेवी  (54) का शनिवार रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वे अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने दुबई गई थीं. वर्मा ने ट्विटर पर लंबी भावुक टिप्पणी डालकर अपना दुख और गुस्से का इजहार किया है, "मुझे उम्मीद है कि मैं एक बुरा सपना देख रहा हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं सपने में नहीं हूं. मुझे श्रीदेवी से नफरत है, क्योंकि वह मुझे महसूस करा गईं कि वह भी आखिर में केवल एक इंसान थीं. मुझे नफरत है उनके दिल से, जो जिंदगी से हार गया," Sridevi: जिस गम से गुजरे थे अर्जुन कपूर, अब जाह्नवी को भी सहना पड़ेगा वही दर्द Ram Gopal Varma ✔ @RGVzoomin Is Sridevi really dead? Can somebody wake me up and tell me that it’s just a bad dream? 6:52 AM - Feb 25, 2018 8,113 1,061 people are talking abou