मिश्रित के धार्मिक क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक और कच्ची शराब माफियाओ की जुगलबंदी के चलते खुले आम हो रहा गोरख धंधा /

                                           
मिश्रित सीतापुर / शासन की मंशा पर खरा उतरने हेतु प्रभारी निरीक्षक एे. के .सिंह जहॉ दिन रात मेहनत कर इस धार्मिक क्षेत्र में सान्ति व्यवस्था कायम करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं वही उनके ही अधीनस्थ उपनिरीक्षक अनैतिक कार्यों में संलिप्त लोगों को खुलेआम संरक्षण देकर उनकी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं कोतवाली मिश्रित के धार्मिक क्षेत्र में तैनात उपनिरीक्षक की सह पर अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने का कारोबार खुलेआम संचालित हो रहा है 

 हेल्का नं. पॉच में तैनात उपनिरीक्षक चंद्रभान यादव  और कच्ची शराब माफियाओं की जुगलबंदी के चलते ग्राम पंचायत नरसिघौली के मजरा गौवापुर , बिनौरा ,  ककरहिया, किशुनपुर ,तैलियानी , महम्दी पुरवा, बौधनी, आदि दर्जनों गांवो में अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने का गोरख धंधा खुलेआम संचालित हो रहा है जब कि धार्मिक कस्बा मिश्रित क्षेत्र में मा. उच्चत न्यायालय ने मांस मदिरा आदि मादक पदार्थों के निर्माण और बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध लगाया है वही वर्तमान समय चल रहे विश्वबिख्यात चौरासी कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला को लेकर  शासन और प्रशासन ने भी इस धार्मिक क्षेत्र में मांस मदिरा आदि मादक पदार्थों के निर्माण और विक्की पर कड़ा प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है

 फिर भी हेल्का नं. पॉच में तैनात उपनिरीक्षक और शराब माफियाओं की गहरी सांठ गांठ के चलते कच्ची शराब बनाने और बेचने का गोरख धंधा खुलेआम संचालित हो रहा है इस क्षेत्र के गॉवों में सायं  ढ़लते ही शराबी कच्ची शराब के नशे में धुत होकर देर रात तक उत्पात मचाते रहते हैं जिससे इन गांवों में रहने वाली महिलाओं की इज्जत आबरू सुरक्षित नही बच रही है वहीं महिलाओं को  घर से बाहर भी निकलना दूभर हो रहा है अगर कोई महिला घर से बाहर दिखाई  दे जाती है तो यह शराबी कच्ची के नशे में धुत होकर अश्लील कमेंट करने से नहीं चूकते हैं 

सूत्रों की माने तो तैनात उपनिरीक्षक व आबकारी बिभाग कच्ची शराब माफियाओं से सिर्फ हप्ता वसूली मे मस्त चल रहे है तमाम जन शिकायतों के बावजूद भी पुलिस और आबकारी विभाग इन गांवो के शराब माफियाओं से अनजान बने रहते हैं  क्षेत्रीय जनता के काफी दबाव मे अगर छापेमार कार्यवाही की भी जाती है तो सम्बंधित अधिकारी इन गॉवो के शराब माफियाओं को फोन से सूचित कर देते है  जिससे वे उस दिन अपना गोरख धंधा बंद  रखते हैं /

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची के साथ रेप, गुस्से में एंकर ने LIVE टीवी में बिठाया खुद की बेटी को