आइकार्ड दिखाने के बाद भी पिटी पुलिस
तालगांव में मोहरैया कलां गांव के प्रधान निर्मल ¨सह हत्याकांड के मुख्य आरोपित मनोज ¨सह की तलाश में खाक छान रही पुलिस को बुधवार को फिर मुंहकी खानी पड़ी। शातिर अपराधी मनोज अपने चहेतों की मदद से पुलिस के चंगुल में फंसने के बाद भी खुद को आजाद कराने में सफल रहा। सादे कपड़ों में उसे गिरफ्तार करने गई पुलिस उग्र ग्रामीणों के सामने खुद को पुलिस वाला साबित करने में जुटी रही, लेकिन बेखौफ हमलावरों ने उनकी एक न सुनी।
मनोज और उसको पनाह देने वाले की चाल के कारण बेरहम हुए ग्रामीणों ने आइ कार्ड दिखाने के बाद भी पुलिस को नहीं बख्शा। दरअसल, तालगांव के मोहरैया कलां के प्रधान निर्मल ¨सह हत्याकांड में मनोज ¨सह सहित पांच लोग नामजद थे। पुलिस इस मामले में मनोज को छोड़ अन्य आरोपितों को जेल भेज चुकी है, लेकिन शातिर मनोज आजाद घूम रहा है। हैरत की बात यह है कि मनोज ¨सह गांव के प्रधान का कत्ल करने के बाद अब अपनी पत्नी को वहीं से प्रधान बनाने की योजना पर काम कर रहा है। निर्मल ¨सह की हत्या के बाद प्रधान के खाली चल रहे पद को भरने के लिए जिला प्रशासन ने चुनाव का कार्यक्रम बना लिया है। इसकी भनक लगते ही वांछित मनोज गांव से अपनी पत्नी को चुनाव जिताने के लिए ताना बना बुना है। इस योजना पर वह काम भी कर रहा है। वह न सिर्फ खुलेआम लोगों से गुंडा टैक्स वसूल रहा है, बल्कि धमकाकर पत्नी को जिताने के लिए लोगों से कह भी रहा है। उधर, मनोज की गिरफ्तारी को खाक छान रही पुलिस खाली हाथ है। बुधवार को उसे दबोचा भी गया, लेकिन वह खुद को बचाने में कामयाब रहा। उसकी गिरफ्तारी के मिशन में लगे सीओ सिटी योगेंद्र ¨सह का कहना है कि मनोज को पकड़ लिया गया था, लेकिन उसके करीबी राम¨सह व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया। हमला कर रहे ग्रामीणों को बताया गया कि वह लोग सादे कपड़ों में पुलिस वाले हैं। आइकार्ड भी दिखाया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी। आखिरकार मनोज ¨सह हाथ में आने के बाद फिर से निकल भागा, लेकिन उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
Comments
Post a Comment