यूपीसीए की मेजबानी मे अंडर-23 वनडे नॉकआउट मैच
जागरण संवाददाता, कानपुर : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को इंडिया जोनल अंडर 23 वनडे मुकाबलो की मेजबानी मिली है। चार फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेट मे चार प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले, चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और 13 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क और कमला क्लब के मैदानो मे खेले जाएंगे। अंडर 23 वनडे नॉकआउट का पहली बार आयोजन कराने का जिम्मा यूपीसीए को मिला है, मगर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि यूपी की अंडर 23 टीम ही 29 जनवरी को नागपुर मे विदर्भ के हाथो हार कर इस मुकाबले से बाहर हो चुकी है।
अंडर 23 का नॉकआउट मुकाबला खेलने के लिए बीसीसीआइ के सभी जोनो से 10 टीमे शहर आएंगी। बीसीसीआइ से शेड्यूल जारी होने के बाद फिक्चर तैयार होगा। नॉकआउट मुकाबले मे केरल, मुंबई, जम्मू एवं कश्मीर, उड़ीसा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, बंगाल, पंजाब एवं मध्य प्रदेश की टीमे शामिल होगी। टूर्नामेट आयोजन के लिए यूपीसीए ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है। टूर्नामेट खेलने के लिए सभी टीमे दो फरवरी को शहर आ जाएंगी। इसके बाद तीन फरवरी को अभ्यास और चार फरवरी से मैच की शुरूआत होगी।
Comments
Post a Comment