1: इंडिया में 'ब्लैक पैंथर' की धांसू एंट्री, पहले ही दिन कमा डाले इतने करोड़ रु

Black Panther Box Office Collection Day 1: इंडिया में 'ब्लैक पैंथर' की धांसू एंट्री, पहले ही दिन कमा डाले इतने करोड़ रु.हॉलीवुड में मॉरवेल स्टूडियो की बनी 'एवेंजर्स', 'स्पाडरमैन', 'थॉर रैंग्नरॉक', 'कैप्टन अमेरिका' जैसी फिल्मों के बाद एक और एक्शन सुपरहीरो पर आधारित फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो गई. 'ब्लैक पैंथर' नाम की इस फिल्म ने शुक्रवार को इंडिया में रिलीज होने के बाद पहले ही दिन धमाकेदार शुरूआत की. बॉक्स ऑफिस पर 'ब्लैक पैंथ' की डिमांड काफी दिखाई दी. इंडिया में इसे दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में रिलीज किया गया. फिल्म को देखने के लिए 2डी के बजाय 3डी, आईमैक्स, 4डीमैक्स में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बच्चों और यूथ में इस 'ब्लैक पैंथर' को देखने का ज्यादा क्रेज दिखा.बता दें कि फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'ब्लैक पैंथर' ने पहले ही दिन जबरदस्त स्टार्ट करते हुए इंडिया के बॉक्स ऑफिस से 5.60 रुपए की कमाई की. इस कमाई में गुरुवार को हुए 35 लाख रुपए के पेड प्रीव्यू भी शामिल हैं. फिलहाल इस कमाई के बाद यह उम्मीद लगाया जा सकता है कि फिल्म को वीकेंड पर बचे हुए दो दिन में भी अच्छे रिस्पॉन्स मिल सकते हैं. खास यह कि फिल्म के अधिकतर एक्टर अमेरिकी-अफ्रीकी मूल के हैं. जो एक काबिलेतारीफ चीज है. फिल्म का एक्शन कमाल का है और चेजिंग सीन तो हैरतअंगेज है. मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स का अगला पार्ट जल्द रिलीज होने वाला है, ऐसे में यह फिल्म उसके लिए अच्छा आधार बनाने का काम कर सकती है.  

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा