चीनी मिल कर्मी के कमरे का ताला तोड़कर नकदी, गैस सिलेंडर व बर्तन बटोर ले गए अज्ञात चोर
रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित कस्बे की घटना
किराए के कमरे में रह रहा था चीनी मिल कर्मी
मिल में रात्रि कालीन शिफ्ट ड्यूटी कर सुबह लौटा तो कमरे का ताला टूटा मिला
पीड़ित कर्मी ने दी थाने में तहरीर
कस्बा इंचार्ज ने मौका मुआयना कर शुरू की पड़ताल
रामकोट। थाना क्षेत्र में स्थित स्थानीय कस्बा में रह रहे एक चीनी मिल कर्मी के कमरे का ताला तोड़कर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने नकदी, गैस सिलेंडर व बर्तन सहित करीब दस हजार मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। रात्रिकालीन चीनी मिल में शिफ्ट ड्यूटी करके सुबह जब अपने कमरे पर कर्मी लौटा तो चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित कर्मी ने इसकी तहरीर थाने में दी। चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर तहकीकात शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से हापुड़ जनपद के निवासी विनोद कुमार पुत्र अतर सिंह वर्तमान में जवाहरपुर चीनी मिल में कार्यरत हैं। विनोद रामकोट कस्बे में योगेश त्रिवेदी पुत्र नवल किशोर के मकान में किराए पर रहते हैं। प्रतिदिन की तरह मंगलवार की रात चीनी मिल में विनोद कुमार कमरे में ताला जड़कर रात्रिकालीन शिफ्ट की ड्यूटी करने चले गए। बुधवार की सुबह जब विनोद ड्यूटी से अपने कमरे पर लौटा तो उसके कमरे का ताला टूटा पड़ा मिला। कमरे के अंदर जाने पर उसे चोरी होने की जानकारी हुई। चीनी मिल कर्मी की ओर से इसकी सूचना थाने को दी गई। इसके बाद पीड़ित की ओर से लिखित तरहरीर देने के बाद कस्बा इंचार्ज शिवमंगल सिंह की ओर से मौका मुआयना किया गया। इसके बाद पुलिस अपनी जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़ित मिल कर्मी ने विनोद कुमार ने अपनी तहरीर में बताया है कि उसके कमरे में रखी पांच हजार की नकदी, एक बड़ा गैस सिलिंडर और बर्तन आदि सामानों को रात में अज्ञात चोर ताला तोड़कर चोरी कर लिए। जिसकी अनुमानित कीमत कम से कम दस हजार है।
Comments
Post a Comment