Sridevi को इतनी मिलती थी फीस और जीती थीं ऐसी लाइफ

Sridevi को इतनी मिलती थी फीस और जीती थीं ऐसी लाइफ Sridevi को बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है. श्रीदेवी ने उस दौर में बॉलीवुड में कदम रखा था जब विमेन ओरियंटेड फिल्में उस तरह से नहीं बनती थी. लेकिन उन्होंने ‘नगीना’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’ और ‘चालबाज’ जैसी फिल्में कीं और अपनी अलग पहचान बनाई. वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी रही हैं. सुपरस्टार श्रीदेवी को पेंटिंग और डांस का बहुत शौक था. दिलचस्प यह कि वे प्रोफेशनली ट्रेंड डांसर नहीं थीं.
श्रीदेवी का ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में...’ और ‘नगीना’ का ‘तू मेरा दुश्मन...’ में उनका डांस कमाल का था और लोगों के साथ ही बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को भी उनकी डांसिंग का कायल बना दिया था. यही नहीं, बताया जाता है कि उनके तीन बंगले भी हैं.उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि उनकी कारों के काफिले में ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेती और बेंटले जैसी महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं. पोर्श सयेन उनकी पसंदीदा कार बताई जाती है. यही नहीं, 1985 से 1992 तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थी. लेकिन उन्होंने 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के साथ दोबारा करियर शुरू किया और फिर से वे बॉलीवुड और साउथ में छा गईं. रिपोर्टों के मुताबिक, वे एक फिल्म का 3.5 से 5 करोड़ रु. चार्ज करती थीं.

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा