Sridevi को इतनी मिलती थी फीस और जीती थीं ऐसी लाइफ

श्रीदेवी का ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में...’ और ‘नगीना’ का ‘तू मेरा दुश्मन...’ में उनका डांस कमाल का था और लोगों के साथ ही बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को भी उनकी डांसिंग का कायल बना दिया था. यही नहीं, बताया जाता है कि उनके तीन बंगले भी हैं.उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि उनकी कारों के काफिले में ऑडी, पोर्श सयेन, मसारेती और बेंटले जैसी महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं. पोर्श सयेन उनकी पसंदीदा कार बताई जाती है. यही नहीं, 1985 से 1992 तक बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन थी. लेकिन उन्होंने 2012 में ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के साथ दोबारा करियर शुरू किया और फिर से वे बॉलीवुड और साउथ में छा गईं. रिपोर्टों के मुताबिक, वे एक फिल्म का 3.5 से 5 करोड़ रु. चार्ज करती थीं.
Comments
Post a Comment