ग्राम पंचायत पर निर्मित कराया गया योगी बाबा सरकारी हाट बाजार वर्षों से पड़ा अधूरा /
मिश्रित सीतापुर / विकासखण्ड गोंदलामांऊ की ग्राम पंचायत विजानग्रन्ट में गांव के बाहर योगी बाबा स्थान पर उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की ओर से दिनांक 3 मई 2016 को सपा शासनकाल में निर्मित कराया गया योगी बाबा सरकारी हॉट बाजार आज तक अर्धनिर्मित ही पड़ा है जिससे यहां के किसानों और व्यापारियों को इसका कोई समुचित लाभ नहीं मिल रहा है
ज्ञातब्य हो कि ग्राम पंचायत विजानग्रन्ट में गांव के बाहर स्थित योगी बाबा स्थान पर उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम द्वारा 3 मई 2016 को योगी बाबा सरकारी हाट बाजार का शिलान्यास निवर्तमान क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य कारागार मंत्री रामपाल राजबंशी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया था इस सरकारी हाट बाजार को निर्मित कराने की संपूर्ण जिम्मेदारी ग्राम प्रधान कंचनलता पत्नी कमलेश कुमार व तैनात ग्रामविकास अधिकारी की थी
यह हाट बाजार यहां के पूर्व प्रधान स्व. घनश्याम राजबंशी की स्मृति में शासन से स्वीकृत था इसके संरक्षक दर्शन सिंह एवं राकेश मिश्रा बनाये गए थे ग्राम पंचायत पर सरकारी हॉट बाजार का निर्माण होने से क्षेत्रीय किसानो और व्यापारियों में भारी हर्ष का माहौल व्याप्त था परंतु दुर्भाग्य यह रहा कि इस सरकारी बाजार को निर्मित कराने की जिम्मेदारी जिन लोगों की थी वह अपनी जिम्मेदारियों से इतर होकर सरकारी धन का आपस मे बंदर बांट करने में लग गये और बाजार निर्माण के नाम पर शासन से स्वीकृत लाखों रुपयो की सरकारी धनराशि आहरित कराकर सरकारी अभिलेखो में निर्माण कार्य कराकर खाना पूर्ती कर ली लेकिन जमीनी हकीकत मे यह बाजार अभी तक अर्धनिर्मित ही पड़ा है इस बाजार में चबूतरों की नीव भरवा कर मिट्टी पटान करा दिया गया है फर्स आदि नहीं बनवाई गई है चबूतरों पर टीन सेड डालने हेतु पाइप तो लगवा दी गई है
परंतु टीन सेड आज तक नहीं डलवाया गया है जिससे बरसात आदि के मौसम में व्यापारियों को अपनी सामग्री सुरक्षित रखने में काफी परेसानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रीय व्यापारियों और किसानों को यह अर्धनिर्मित सरकारी बाजार सिर्फ सफेद हाथी ही साबित हो रहा है ग्राम पंचायत विजानग्रन्ट के मजरा रमुवापुर निवासी रामशंकर ,कमलेश ,परमानंद, प्रमोद, सतानंद, अादि दर्जनों ग्रामीणों ने इस बाजार के अधूरे निर्माण को लेकर प्रधान पति व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किये गए सरकारी धन के बन्दर बॉट की जांच कराने हेतु यहां की उप जिलाधिकारी को दिनांक 30 जनवरी 018 एवं दिनांक 6 फरवरी 0 18 को तहसील के संपूर्ण समांधान दिवस में मामले का शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की थी
परन्तु आज तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी इस लिए यहां के सभी ग्रामीणों ने जिलाप्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए इस सरकारी हाट बाजार का किसी निष्पक्ष जॉच ऐजेंसी से स्थलीय निरीक्षण कराने तथा दोषी प्रधान पति कमलेश कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ताकि शासन द्वारा स्वीकृति सरकारी बाजार का लाभ यहॉ के किसानों और व्यापारियों को समुचित रुप से मिल सके
Comments
Post a Comment