गोलियों की बौछार के बीच पानी में छलांग लगाकर युवक ने बचाई जान

गोलियों की बौछार के बीच पानी में छलांग लगाकर युवक ने बचाई जान बिहार के आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में धवरी मोड़ के समीप शराब के कथित धंधेबाजों के गिरोह द्वारा बेलवनिया निवासी शिव शंकर प्रसाद के पुत्र धनंजय कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर हत्या करने का प्रयास किया।
बताया जाता है कि घटना के दौरान धनंजय कुमार ने गड्ढे के पानी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घटना गुरुवार की है। दिनदहाड़े घटित इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई तथा अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पर पहुंची बिहिया पुलिस ने हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना को लेकर पीडि़त द्वारा नामजदों एवं अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को पुलिस को आवेदन दिया गया है। घटना को अंजाम देने में शराब माफिया गिरोह के शामिल होने की बात सामने आ रही है। उक्त घटना का पीडि़त भी कुछ दिन पहले शराब का करोबार करने के आरोप में जेल गया था। पीडि़त ने बताया कि उसे पिछले दिनों झौआ बेलवनिया में उत्पाद विभाग द्वारा शराब बनाने की फैक्ट्री का उछ्वेदन मामले में भी गवाह बनाया गया है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनंजय कुमार घटना स्थल के समीप वेल्‍िडंग की दुकान पर था कि इसी दौरान अचानक वहां पहुंचे एक दर्जन से अधिक की संख्या में आए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ तीन फायर किया। इस दौरान वो पास ही स्थित पानी और जलकुंभी लगे गड्ढे में छलांग लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना स्थल पर एएसपी दयाशंकर ने पहुंच कर मामले की तहकीकात की।

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा