पुलिस पर हमला बोल छुड़ा ले गए 25 हजार का इनामी (सीतापुर )

Image result for police thief imageप्रधान हत्याकांड का मुख्य आरोपी 25 हजार का इनामी मनोज ¨सह बुधवार को पुलिस के चंगुल से भाग निकला। सादे कपड़ों में पहुंची पुलिस टीम पर मनोज को पनाह देने वाले राम¨सह ने ग्रामीणों की मदद से हमला कर दिया। दो आरक्षियों को धारदार व पत्थर से जख्मी कर इन लोगों ने मनोज को छुडा लिया। पुलिस के चंगुल से छूट कर मनोज भाग निकला। ग्रामीणों के हमले से पुलिस को भागना पडा। जख्मी दोनों पुलिस कर्मियों का बिसवां में इलाज कराया गया।
मनोज की गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी योगेंद्र ¨सह, तालगांव इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र ¨सह, क्राइम ब्रांच आदि कई टीमें तलाश में थीं। बुधवार को पुलिस को खबर लगी कि मनोज ¨सह बिसवां इलाके के डिघरा गांव में अपने करीबी राम ¨सह यादव पुत्र जग्गू यादव के घर पर मौजूद है। इस पर पुलिस ने गांव के आसपास घेरा डाल दिया। राम ¨सह को पकड़ कर पुलिस ने मनोज के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसने नहीं बताया। सटीक खबर मिलने पर पुलिस ने राम¨सह के घर दबिश डाल दी तो शातिर मनोज ¨सह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे दबोचा ही था कि राम¨सह आदि ने चोर-चोर कहकर शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर धारदार हथियार व ईंट पथर से हमला कर दिया। इस घटना में सिपाही शशि मलिक व क्राइम ब्रांच के सोनेंद्र गुर्जर जख्मी हो गए। साथियों का हाल देख पुलिस बैकफुट पर आ गई और जान बचाकर टीम को भागना पड़ा। मौका पाकर इनामी मनोज ¨सह पुलिस के चंगुल से भाग निकला। तालगांव कोतवाल ज्ञानेंद्र ¨सह ने बिसवां में राम¨सह व 30 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस पर हमला सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज करा दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

पाक की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली, हिजाब पहन करती हैं एक्ट