पुलिस पर हमला बोल छुड़ा ले गए 25 हजार का इनामी (सीतापुर )

मनोज की गिरफ्तारी के लिए सीओ सिटी योगेंद्र ¨सह, तालगांव इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र ¨सह, क्राइम ब्रांच आदि कई टीमें तलाश में थीं। बुधवार को पुलिस को खबर लगी कि मनोज ¨सह बिसवां इलाके के डिघरा गांव में अपने करीबी राम ¨सह यादव पुत्र जग्गू यादव के घर पर मौजूद है। इस पर पुलिस ने गांव के आसपास घेरा डाल दिया। राम ¨सह को पकड़ कर पुलिस ने मनोज के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसने नहीं बताया। सटीक खबर मिलने पर पुलिस ने राम¨सह के घर दबिश डाल दी तो शातिर मनोज ¨सह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे दबोचा ही था कि राम¨सह आदि ने चोर-चोर कहकर शोर मचा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर धारदार हथियार व ईंट पथर से हमला कर दिया। इस घटना में सिपाही शशि मलिक व क्राइम ब्रांच के सोनेंद्र गुर्जर जख्मी हो गए। साथियों का हाल देख पुलिस बैकफुट पर आ गई और जान बचाकर टीम को भागना पड़ा। मौका पाकर इनामी मनोज ¨सह पुलिस के चंगुल से भाग निकला। तालगांव कोतवाल ज्ञानेंद्र ¨सह ने बिसवां में राम¨सह व 30 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस पर हमला सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज करा दिया है।
Comments
Post a Comment