शहीद मनोज की मां से मिले कर्नल
सीतापुर : दैनिक जागरण की खबर से संवेदनहीन सिस्टम भले ही न पिघला हो, लेकिन सेना के कर्नल का हृदय जरूर पिघला गया। 22वीं बटालियन के कर्नल अजय शर्मा बुधवार की दोपहर शहीद मनोज यादव की मां सत्यवती से मिलने आवास पर पहुंचे।
शहादत के 17 वर्ष बाद भी अपनी ही जन्मभूमि पर गुमनाम शहीद मनोज यादव की उपेक्षा पर कर्नल भावुक हो गए। उन्होंने मनोज की मां सत्यवती को पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मनोज की शहादत का पूरा सम्मान करने का भरोसा भी दिलाया। कर्नल के मातृत्व प्रेम को देखकर सत्यवती अपने आंसू रोक न सकीं। कर्नल अजय शर्मा ने उनको ढांढस बंधाया। कर्नल ने बताया कि 'दैनिक जागरण' में खबर पढ़कर उनको शहीद मनोज के विषय में जानकारी मिली। सत्यवती के आंसू देखकर कर्नल भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनको आठ माह का समय दें। वह शहीद मनोज यादव के सम्मान के लिए अपने स्तर से प्रयास करेंगे। मालूम हो कि 17 जनवरी के अंक में दैनिक जागरण ने 'पत्थर देखने को पथराई मां की आंखें' शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मनोज यादव की शहादत की उपेक्षा व सरकारी सुस्ती पर सवाल उठाए थे।
कर्नल अजय शर्मा ने शहीद मनोज यादव की शहादत के सम्मान के लिए शहीद की मां सत्यवती से आठ महीने का समय मांगा है। कर्नल ने कहा कि वह 10 मई 2017 से 22 यूपी बटालियन एनसीसी में तैनात हैं और एनसीसी के छात्रों को ट्रे¨नग दे रहे हैं। मनोज यादव भी कभी एनसीसी के छात्र रहे थे। उनके सम्मान के लिए वो कई चीजें सोच रहे हैं।
Comments
Post a Comment