शराब के नशे में बिगड़ा संतुलन, बाथटब में डूबकर हुई मौत

Sridevi: शराब के नशे में बिगड़ा संतुलन, बाथटब में डूबकर हुई मौत

श्रीदेवी की दुबई में 24 फरवरी को हुई मौत के रहस्य पर से पर्दा उठा गया है. अभी तक कहा जा रहा था कि बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी. लेकिन एएनआई पर जारी श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी मौत 'दुर्घटनावश डूबने' से हुई थी. यही नहीं फॉरेंसिक रिपोर्ट में श्रीदेवी के शरीर में एल्कोहल भी पाया गया है. यूएई के गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से एएनआई ने यह जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है कि शराब के नशे में श्रीदेवी का संतुलन बिगड़ गया और वे बाथटब में गिर गईं. जिस वजह से डूबने से उनकी मौत हो गई. इस तरह से उन कयासों पर विराम लग गया है जिनमें उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही थी.

हालांकि खलीज टाइम्स के हवाले से कहा गया था कि श्रीदेवी दुबई के जुमेरा एमिरेट्स होटल के कमरे में थीं और पति बोनी कपूर के साथ डिनर पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं. उसी समय वह मनहूस घड़ी आई जिसने उनकी जान ले ली. रिपोर्टों के मुताबिक, बोनी कपूर मुंबई आने के लिए दुबई छोड़ चुके थे लेकिन वे श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए शनिवार को लौट आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने श्रीदेवी को कथित तौर पर शाम साढ़े पांच बजे जगाया था और उन्होंने कुछ देर बात भी की थी.

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा