स्वच्छता जीवन का आधार : केशव

स्वच्छता जीवन का आधार : केशव

माघ मेला क्षेत्र मे स्वच्छता की जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निर्वाहन करने वाले सफाई कर्मचारी सम्मानित किए गए। परेड ग्राउड मे आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने 56 कर्मचारियो को सम्मानित किया। केशव ने कहा कि स्वच्छता जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण है। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने यह भाव जन-जन के मन मे जागृत किया है। कहा कि जैसी सफाई अबकी माघ मेला मे थी, वैसी ही आगामी कुंभ पर्व मे होनी चाहिए। मत्री सिद्धार्थनाथ सिह ने कहा कि ठंड के मौसम मे सफाई कर्मियो ने अपनी जिम्मेदारी को भली-भाति निभाया है। इन्हे उसका पुण्य जरूर मिलेगा। विधायक संजय गुप्त व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि समाज का आधार सफाई कर्मी है। बिना इनके स्वच्छ एवं सुंदर शहर तथा घर की कल्पना नही की जा सकती। मंडलायुक्त डॉ. आशीष गोयल ने सफाई कर्मचारियो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सबने अपनी क्षमता से अधिक काम किया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि माघ मेला के कार्य से विश्र्वास हो गया है कि हम कुंभ को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मे जरूर सफल होगे। सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने कहा कि वरिष्ठजनो के मार्गदर्शन मे माघ मेला मे बेहतर काम करने का प्रयत्‍‌न किया है। आगामी कुंभ मे श्रद्धालुओ को इससे अच्छी सेवा देने का प्रयास करेगे।

Comments

Popular posts from this blog

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

पाक की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली, हिजाब पहन करती हैं एक्ट