120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया L2, वीवो V7 से मुकाबला

120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ लॉन्च हुआ सोनी एक्सपीरिया L2, वीवो V7 से मुकाबलास्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में अपना नया फोन सोनी एक्सपीरिया L2 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी द्वारा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो से ठीक पहले पेश कर दिया गया था। यह फोन 2013 में लॉन्च हुए एक्सपीरिया एल का अगला मॉडल है। भारत में इस हैंडसेट की कीमत 19990 रुपये रखी गई है। इस प्राइज सेगमेंट में इस फोन का मुकाबला मोटो X4 और वीवो V7 से हो सकता है। सोनी का यह फोन ब्लैक और गोल्ड दो कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। जानते हैं फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में:
एक्सपीरिया L2 की स्पेसिफिकेशन्स:
इस हैंडसेट में कोर्निंग ग्लास के साथ 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Mali-T720 GPU के साथ 1.5GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737T प्रोसेसर के साथ इसमें 3GB रैम दी गई है। ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाला यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर कार्य करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसे एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने का काम 3300mAh की बैटरी करेगी।
कैमरा की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके सेल्फी कैमरा में 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसी के साथ फोन में पोर्ट्रेट सेल्फी मोड और ग्रुप सेल्फी मोड भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के मामले में इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट दिया गया है।
इसकी टक्कर बाजार में पहले से उपलब्ध मोटो X4 और वीवो V7 से होगी
Vivo V7 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर फनटच ओएस 3.2 की स्कीन दी गई है। इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूलशन 720x1440 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी: फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट और f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
मोटो X4 की स्पेसिफिकेशन्स: इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से लैस है। इसी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है जो टर्बोपावर मोड के साथ आती है। फोन को 15 मिनट चार्ज करने से इसकी बैटरी 6 घंटे तक का बैकअप टाइम देने में सक्षम है।
कैमरा और सॉफ्टवेयर: फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप में f/2.0 अपर्चर, ड्यूल ऑटोफोकस और पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर और f/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा f/2.0 अपर्चर और सेल्फी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है।

Comments

Popular posts from this blog

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

पाक की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली, हिजाब पहन करती हैं एक्ट