सलमान खान की ये एक्ट्रेस Trolling से गुस्साईं, बोलीं- दूं एक तमाचा मुंह पर.

सलमान खान के साथ 'वीर' फिल्म से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान ने सोशल मीडिया पर होने वाली Trolling को लेकर अपना दर्द बयान किया है. अभिनेत्री जरीन खान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी मम्मी सोशल मीडिया पर नहीं है क्योंकि जिस तरह उन्हें ट्रोल किया जाता है, वे उससे परेशान ह जातीं. जरीन ने आईएएनएस से कहा, "ट्रोल में जो कुछ भी लोग लिखते हैं वो सिर्फ हमें ही प्रभावित नहीं करता बल्कि हमारे दोस्तों और परिवार को भी प्रभावित करता है. मैं इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि मेरी मम्मी सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्योंकि इस तरह की बुरी और अपमानजनक टिप्पणियां निश्चित रूप से उन्हें परेशान करतीं." जरीन सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार रही हैं. एमटीवी के नए शो 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' में अभिनेत्री तापसी पन्नू के एक एपिसोड को देखने के बाद जरीन ने इसका हिस्सा बनने के लिए एमटीवी से संपर्क किया. इस शो का प्रोमो भी रिलीज हुआ है जिसमें जरीन खान शो के होस्ट रणवीर सिंह के साथ हैं और ट्रोलर पर गुस्सा निकालते हुए बोल रही हैं, "दूं एक तमाचा मुंह पर अभी..."Viral Video: सलमान खान की ये एक्ट्रेस Trolling से गुस्साईं, बोलीं- दूं एक तमाचा मुंह पर...

जरीन ने कहा, "मैंने तापसी का 'एमटीवी ट्रॉल पुलिस' एपिसोड देखा. मुझे लगता है कि यह एक बड़ी पहल है और एक बड़ी बात यह है कि एमटीवी उन लोगों की मदद कर रहा है जिन्हें बिना किसी वजह के निशाना बनाया जाता है. हमारे समाज में कुछ लोग हैं जो इंटरनेट की आड़ में गुमनाम रहकर मुझ जैसे लोगों को ट्रोल करते रहते हैं."उन्होंने कहा, "इस तरह के लोग खुद के और समाज के लिए खतरा हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता उनकी हरकतों का दूसरों पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए मैं 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' के साथ आई." हाल ही में उनकी हॉरर फिल्म '1921' रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर सकी थी.

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा