मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

 दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई फर्जी दस्तावेज और लैपटॉप भी कब्जे में लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुश के रूप में की गई है. पुलिस  की शुरुआती जांच में आरोपी द्वारा अलग-अलग जगह कंपनी चलाते हुए 100 से ज्यादा लोगों को ठगने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक सिर्फ 50 ऐसे लोगों के बारे में पता चला है जिन्हें गिरोह ने ठगा है. 
मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त नुपूर प्रसाद के अनुसार कुछ दिन पहले आनंद विहार थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने मिली शिकायत पर काम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी आनंद विहार स्थित जिस दफ्तर से यह प्लेसमेंट सेल चला रहे थे वह फर्जी दस्तावेज पर लिया गया था. टीम ने पीड़ित द्वारा दिए उन फोन नंबर की भी जांच की जिनसे उनके पास नौकरी के लिए कॉल आए थे. जांच के दौरान ही पुलिस टीम को सूचना मिली की इस कंपनी का एक और ब्रांच जगतपुरी इलाके में चल रहा है.पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी कर दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. बाद में उनसे हुई पूछताछ के आधार पर इस गिरोह के सरगना और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया.हम फिलहाल इस मामले की जांच कर रहे हैं. जरूरत पड़ने पर और भी गिरफ्तारी हो सकती है.
पुलिस सूत्रों को अनुसार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का यह धंधा काफी समय से चल रहा था. किसी को आरोपियों पर शक न हो इसके लिए आरोपियों ने अपने दफ्तर का फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन पेपर भी तैयार किया था. पुलिस के अनुसार आरोपी इलाके में बीते दो से तीन साल से सक्रिय थे.इस दौरान भी आरोपियों ने कई लोगों को ठगा. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर पहले के मामलों के बारे में पता करने में जुटी है.

Comments

Popular posts from this blog

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

पाक की पहली पॉर्न स्टार नादिया अली, हिजाब पहन करती हैं एक्ट