वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर जानी ओडीएफ ग्रामों की प्रगति
-प्रमुख सचिव भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ली जानकारी
सीतापुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत भारत सरकार के प्रमुख सचिव ने भारत के प्रधानमंत्री का सपना स्वच्छ भारत बनाने के उद्देश्य से पूरे भारत में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिये सभी गांव को 2018 तक ओडीएफ घोषित करने के उद्देश्य से आज विभिन्न प्रदेशों के जिलाधिकारियों के वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ओडीएफ प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न प्रदेशों के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से स्पेशल टास्कफोर्स का गठन कर लें ताकि प्राथमिकता पर इस कार्य को अन्जाम देते हुये सभी गांव को ओडीएफ घोषित किया जा सके। जिलाधिकारी डा सारिका मोहन ने सीतापुर के प्रगति की जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में 2 अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच मुक्त बनाये जाने हेतु अपेक्षित दैनिक शौचालय निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 29607 शौचालयों के निर्माण हुये हैं। प्रतिदिन औसत प्रगति 96 है। गत 15 दिनों में औसत प्रगति 220 है। उन्होंने बताया कि ओडीएफ घोषित हो चुके गांव,ग्राम पंचायतों का जनपद स्तरीय टीम द्वारा शतप्रतिशत सत्यापन कराकर मण्डल स्तरीय टीम द्वारा सत्यापन हेतु अग्रसारित कर समीक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि 02 अक्टूबर 2014 से अबतक निर्मित शौचालयों का भारत सरकार की वेबसाइट पर फोटो अपलोड कर दी गयी है। अपलोड की गयी कुल फोटोग्राफ्स की संख्या-73.82 है। उन्होंने बताया कि स्वेच्छाग्रहियों का चयन व तैनाती वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है एवं प्रोत्साहन धनराशि का नियमित भुगतान भी किया जा रहा है। इस कार्य में लगे राज मिस्त्रियों, स्वेच्छाग्रहियों, प्रधानों व क्वार्डिनेटर को नियमित रूप से प्रशिक्षण देकर कार्य के लिये तैयार किया गया है ताकि इस कार्य की प्रगति में कोई बाधा न आये। उन्होंने कहा कि आवास बनाने में किसी भी तरह के मैटिरियल की समस्या जनपद में नही आ रही है। शौचालय निर्माण का कार्य जनपद में प्रगति पर है व समय के अनुरूप लक्ष्य की पूर्ति कर ली जायेगी।
Comments
Post a Comment