ऋतिक रोशन ने कहा, उन्हें देखकर मैं नर्वस हो गया था...और वे हंसती रहीं

Sridevi: ऋतिक रोशन ने कहा, उन्हें देखकर मैं नर्वस हो गया था...और वे हंसती रहींश्रीदेवी के निधन पर पूरा बॉलीवुड गमगीन है. अधिकतर सितारों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान दिखाया है, और उनके साथ की कुछ यादगार घटनाओं को भी शेयर किया है. बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर श्रीदेवी के साथ अपने बचपन की तस्वीर पोस्ट की है और दिलचस्प वाकया शेयर किया है. 24 फरवरी को दुबई में श्रीदेवी का निधन हो गया था. उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई. ऋतिक रोशन ने दुख जताते हुए बचपन का एक वाकया बताया है जो 1986 की फिल्म 'भगवान दादा' से जुड़ा है.
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा हैः "मैं उनका बहुत प्यार और सम्मान करता था. एक्टिंग का मेरा पहला शॉट श्रीदेवी के साथ ही था. उनके सामने मैं नर्वस था और मुझे याद है कि उन्होंने कांपते हुए मुझसे हाथ मिलाया था ताकि मुझे लगे वे मेरी वजह से नर्वस हैं. ऐसा उन्होंने मेरा कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के लिए किया था. हमें हंसना था और वे तब तक हंसती रहीं जब तक मैंने सही नहीं किया. आप हमेशा याद आती रहेंगी मैम..."श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में फिल्मी सफर शुरू किया था और उन्होंने 1978 में 'सोलहवां सावन' फिल्म से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया. लेकिन उन्हें कामयाबी 1983 की फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली. इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला. वे बॉलीवुड की सबसे यादगार 'इच्छाधारी नागिन' भी नहीं. 'नगीना' उनकी यादगार फिल्मों में से है. 

Comments

Popular posts from this blog

आहार जो मर्दो की कामशक्ति को कर देगी दुगुना - Sex Power Increase Food in Hindi

ट्रैवल फेस्टिवल : सूरजकुंड मेले में इस बार दूध-जलेबी बनी नम्बर-1, इन जायकों को भी चखना न भूलें

इस एक चीज़ से बेहतर होती है 'इरेक्शन' क्षमता, मिलता है मोटापे और जोड़ों के दर्द से छुटकारा