ऋतिक रोशन ने कहा, उन्हें देखकर मैं नर्वस हो गया था...और वे हंसती रहीं

ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा हैः "मैं उनका बहुत प्यार और सम्मान करता था. एक्टिंग का मेरा पहला शॉट श्रीदेवी के साथ ही था. उनके सामने मैं नर्वस था और मुझे याद है कि उन्होंने कांपते हुए मुझसे हाथ मिलाया था ताकि मुझे लगे वे मेरी वजह से नर्वस हैं. ऐसा उन्होंने मेरा कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ाने के लिए किया था. हमें हंसना था और वे तब तक हंसती रहीं जब तक मैंने सही नहीं किया. आप हमेशा याद आती रहेंगी मैम..."श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में फिल्मी सफर शुरू किया था और उन्होंने 1978 में 'सोलहवां सावन' फिल्म से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया. लेकिन उन्हें कामयाबी 1983 की फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली. इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला. वे बॉलीवुड की सबसे यादगार 'इच्छाधारी नागिन' भी नहीं. 'नगीना' उनकी यादगार फिल्मों में से है.
Comments
Post a Comment