तापमान लुढ़कने से बढ़ी ठिठुरन
पछुआ हवाएं और आसमान में छाई बदली से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। दिन में थोड़ी देर के लिए निकली धूप पर सर्द हवाएं भारी पड़ी। पूरे दिन चली तेज हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। सर्द मौसम होने से बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए खासी दुश्वारियां हो रही हैं। गलन व तेज हवाओं के बीच सुबह छह बजे ही बोर्ड परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हो जाते हैं। स्कूल के समय में परिवर्तन होने से छोटे बच्चों को सुबह नौ बजे स्कूल पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है।
पिछले दो दिनों से मौसम ने फिर से करवट ले ली है। बुधवार सुबह से ही तेज रफ्तार से चल रही पछुआ हवाओं ने मौसम में ठिठुरन पैदा कर दी है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे, जिसके चलते दोपहर में खिली धूप भी गर्माहट न दे सकी। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हो रही है जिनकी सर्द रातें फुटपाथ और झोपड़ियों में कट रही है। ठिठुरन बढ़ने से बाजार भी देर से खुल रहे हैं। बुधवार को दिन का न्यूनतम तापमान 10 व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 18 किमी प्रति घंटा की अधिक रफ्तार से चली पछुआ हवाएं धूप के दौरान भी सितम ढाती रहीं। मौसम में नमी का प्रतिशत 30 रिकार्ड किया गया।
Comments
Post a Comment