नकल करते मिले हाईस्कूल के तीन परीक्षार्थी(सीतापुर)
: सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा कक्ष लैस होने के बाद भी बोर्ड परीक्षा में नकल नहीं रुक पा रही है। बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल के तीन परीक्षार्थियों को सचल दल की टीमों ने नकल करते हुए पकड़ लिया। इनमें एक छात्र व दो छात्राएं शामिल हैं। बुधवार को पहली पाली में ¨हदी व इंटरमीडिएट के कई विषयों की हुई परीक्षा में कुल 4655 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। मंगलवार को दूसरी पाली में हुई परीक्षा में 739 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
अरुण त्रिपाठी की अगुवाई वाले सचल दल ने बुधवार सुबह पहली पाली में एचआरडी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छापा मारा। इस दौरान हाईस्कूल के ¨हदी की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी को टीम ने नकल करते हुए दबोच लिया। मां शांति देवी इंटर कॉलेज भवानीपुर परसेंडी में डायट प्रवक्ता हरिश्चंद्र की अगुवाई वाले सचल दल ने छापेमारी की। टीम में शामिल महिला सदस्यों ने कक्ष संख्या चार और कक्ष संख्या 10 में दो छात्राओं से नकल सामग्री बरामद की। तीनों नकलचियों के विरुद्ध केंद्र व्यवस्थापक को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। पहली पाली में हाईस्कूल के ¨हदी प्रश्न पत्र के दौरान पंजीकृत 50025 में से 45384 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 4648 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रारंभिक ¨हदी प्रश्न पत्र में पंजीकृत सभी दो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इंटरमीडिएट के संगीत वादन में पंजीकृत 134 में से 128 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। संगीत वादन प्रश्न पत्र में पंजीकृत 67 में से 66 ने परीक्षा दी और एक अनुपस्थित रहा। मंगलवार शाम को दूसरी पाली में ¨हदी के प्रथम प्रश्न पत्र में पंजीकृत 15124 में से 14385 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 739 गैर हाजिर पाए गए।
Comments
Post a Comment